42 पाठकों ने अब तक पढा
हीरा मोटवानी की रिपोर्ट
रायगढ़। 27 वीं सिंधु दर्शन यात्रा आगामी 18 जून से 30 जून तक आयोजित है। जिसमें 23 से 26 जून 4 दिन लेह लद्दाख में सिंधु दर्शन उत्सव 2023 की भव्य तैयारियां हो रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान यह यात्रा अविस्मरणीय रहे इसकी पूरी तैयारी सिंधु दर्शन यात्रा समिति कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी मंच (रजि ) की संस्थापक अध्यक्ष डॉ सपना कुकरेजा और राष्ट्रीय प्रवक्ता हीरा मोटवानी ने बताया कि इस यात्रा के लिए 3 अलग-अलग रूट बनाए गए हैं। जिसमें रूट न. एक दिल्ली लेह दिल्ली हवाई मार्ग की यात्रा 23 जून से 27 जून जिसमें प्रति व्यक्ति शुल्क 18000 तथा हवाई टिकट प्रथक से लेनी होगी। रूट नंबर दो कुरुक्षेत्र ,मनाली लेह जम्मू सड़क मार्ग 18 जून से 30 जून तक जिसका शुल्क 26000 प्रति व्यक्ति निर्धारित है। एक रूट जम्मू लेह मनाली कुरुक्षेत्र है जिसका शुल्क भी 26000 है इस भक्ति पूर्ण उत्साहवर्धक और अपने आप में रोमांच से भरी हिंदू व बौद्ध समन्वय की परिचायक सिंधु दर्शन यात्रा का अपना एक अलग ही आनंद है।
इसमें सांस्कृतिक धार्मिक तथा राष्ट्रीय एकता के कार्यक्रमों के साथ-साथ सिंधु स्नान , पवित्र बहराना साहेब के दर्शन श्रद्धालु कर पाएंगे। लेह लद्दाख के प्राकृतिक और अनुपम सौंदर्य तथा ऐतिहासिक स्थानों को देखने का भी अवसर प्राप्त होगा राष्ट्रीय सिंधी मंच ने उन समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है जो इस सिंधु दर्शन यात्रा में जाना चाहते हैं कि वे जल्द से जल्द अपना पंजीयन करवा ले अंतिम समय में हो सकता है कि उन्हें निराशा हाथ लगे।
सिंधु दर्शन यात्रा के फार्म लगभग सभी शहरों में उपलब्ध हैं। रायगढ़ में यह फार्म हीरा मोटवानी मोटवानी कंसल्टेंसी श्याम टॉकीज रोड से प्राप्त किए जा सकते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 44