Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 5:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“मैं भांग के नशे में नहीं लिखती गाना…मैं सिर्फ सवाल करती हूं जवाब नहीं देती..” ; वीडियो ? देखिए नेहा सिंह राठौड़ ने क्या कहा

35 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर इस वक्त कानपुर अग्निकांड पर गाए अपने गीत को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ‘यूपी में का बा’ पार्ट 2 गाया, जिसके बाद वह कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उन्होंने अपने गीत में कानपुर देहात में बुल्डोजर एक्शन के दौरान आग में जल कर मर गईं मां-बेटी का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर कटाक्ष किया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेज दिया। नेहा से इस नोटिस में कई सवाल किए हैं, जिनका जवाब देने से उन्होंने इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वह सवाल करती हैं, जवाब नहीं देतीं।

नेहा का कहना है कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे वह कोई अपराधी हों। ऐसा साबित किया जा रहा है कि जैसे ‘यूपी में का बा’ गाकर उन्होंने कोई क्राइम कर दिया है। क्विंट के साथ बातचीत में नेहा ने कहा कि उनपर आरोप है कि वह माहौल बिगाड़ रही हैं, जो नोटिस उन्हें भेजा गया है उसे पढ़कर हंसी आएगी या हैरानी होगी।

नेहा ने बताया कि उनके ससुराल अंबेडकर नगर एक नोटिस दिया गया, जब वहां भी बात नहीं बनी तो उन्हें दिल्ली में आकर नोटिस थमाया गया। नेहा ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस कराया जा रहा है जैसे उन्होंने अपराध किया हो। उनका कहना है कि एक लोक गायिका को अपनी बात रखने का अधिकार भी नहीं रहा।

भांग के नशे में गाना नहीं लिखती; नेहा

नेहा ने कहा,”मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैंने उस गाने में ऐसा क्या लिखा दिया। आप लोग भी ये गीत सुने होंगे, नहीं सुने तो सुन लीजिए। ऐसा थोड़ी है कि नशा कर लिया, कुछ लिख दिया। सोचा नहीं कि इस गीत का क्या असर पड़ेगा समाज पर। अरे भईया! इससे पहले भी मैंने गीत लिखे हैं, मैं ढाई सालों से गीत लिख रही हूं, गा रही हूं। ऐसा नहीं है कि मुझे नहीं पता है कि कौनसा शब्द मुझे नहीं करना चाहिए, कौनसा शब्द करना चाहिए। पूरे होश-ओ-हवाश में गाया है। मैं चाहती हूं कि आप लोग उस गीत को जरूर सुनिये और बताइये कि क्या सच में क्या उस गीत में ऐसा कुछ है?”

नेहा ने कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं लिखा है,ये लोग जो कर रहे हैं वो ही मैंने लिखा है। क्योंकि गाने में रंगबाज शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इसपर नेहा ने कहा कि ये रंगबाजी ही है घर में दो लोग हैं आप उनपर बुल्डोजर चलवा रहे हैं। ये रंगबाजी नहीं तो क्या है। मैं अतिक्रमण के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन संवेदनशीलता होना चाहिए।

नोटिस के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा कि उनसे ऐसे सवाल किए गए हैं, अगर वह उनका उत्तर हां में देंगी और न में देंगी तो भी फंसेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि वह नोटिस का जवाब नहीं देंगी, वह सवाल करती हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़