Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

गांव में घटिया किस्म की सामिग्री से नाली नालों का निर्माण , ग्रामीणों ने किया विरोध

18 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट

फतेहाबाद। फतेहाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत वाजिदपुर के गांव नगला मदे के अंदर ठेकेदार के द्वारा नाली नालों के निर्माण की अनदेखी की जा रही है। नाली नालों के हो रहे निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया।

ग्रामीणोंं ने बताया कि हमारे गांव की नाली नालों के निर्माण में पीला ईट, यमुना रेत, कम सीमेंट से नाली व नालों का निर्माण कराया जा रहा है। इस तरह घटिया किस्म की सामग्री से हो रहे निर्माण से लोगों ने बताया कि कुछ ही दिनों में नाली व नाले उखड़ने लग जाएंगे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार निर्माणाधीन ठेकेदार से अच्छी किस्म सामग्री लगाने की बात कही है।लेकिन ठेकेदार के द्वारा अनसुनी कर लगातार कार्य निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं नाली व नालों के निर्माण के समय पीला ईट कम सीमेंट लगाने की वजह से स्थानीय लोगों ने विरोध किया।

लोगों ने बताया कि घटिया किस्म के सामग्री की जानकारी ग्राम पंचायत प्रधान, सचिव को भी है, लेकिन उनके द्वारा कोई भी ठेकेदार पर अच्छी सामग्री लगाने को नहीं कहा गया। और लगातार घटिया किस्म की सामग्री से नालियों व नालों का निर्माण कराया जा रहा है। इस तरह से ग्राम पंचायत वाजिदपुर के गांव नगला मदे में हो रहे नाली नालों के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा लीपापोती कर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

इससे पहले भी नगला मदे में ओवरहेड बनी पानी की टंकी में दूसरी बार लाखों रुपए का टेंडर घर तक पानी पहुंचाने के लिए पास हुआ था। लेकिन दूसरा टेंडर भी फीका पड़ गया।किसी के घर तक पानी नहीं पहुंचा।लोगों के घरों तक पानी की बिल की रसीद जरूर पहुंच गई है। वही टंकी की कई बार लोगों ने शिकायत भी की है लेकिन ठेकेदार पर कोई भी असर नहीं पड़ा। लेकिन आज स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य के समय विरोध किया और उच्चाधिकारियों से शिकायत कर जांच की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़