Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘अशोक गहलोत की खाल उतारकर उसका जूता बनाऊँगा और प्रियंका गाँधी के सर में मारूँगा’ ; भीम सेना का यह वीडियो ? देखिए

44 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जयपुर: राजस्‍थान के बाड़मेर से भीम सेना के अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह राज्य के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। सतपाल तंवर ने कहा कि, ‘राजस्थान में अशोक गहलोत की खाल उतारकर उसका जूता बनाऊँगा और प्रियंका गाँधी के सिर में मारूँगा।’ यह वीडियो बाड़मेर में हुए एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है।

Ambedkarite People’s Voice’ नामक फेसबुक पेज पर सोमवार (20 फरवरी) को नवाब सतपाल तंवर का पूरा वीडियो साझा किया गया है। इसमें नवाब ने कहा कि, ‘राजस्‍थान में यदि एक भी दलित भाई-बहन का पसीना भी गिरा, तो राजस्‍थान में खून की नदियाँ बहा दूँगा। हम पूरा देश हिलाना जानते हैं। कांग्रेस सरकार किसी वहम में ना रहें, वरना सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी तथा प्रियंका गाँधी को इटली भेज देंगे।’ तंवर ने कहा कि, ‘भाजपा वालों को पाकिस्तान से बेहद प्यार है, उन्हें सीधा पाकिस्‍तान भेज देंगे। कहने का मतलब स्पष्ट है। ये भारत देश हमारा है। ये राजस्‍थान राज्य हमारा है। यहाँ पर इटली वाले क्‍यों राज करेंगे?’

 

उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही RSS की पैदाइश है। एक की जगह इटली में और दूसरे की पाकिस्‍तान में है। राजस्‍थान में केवल दलित राज करेगा। मेघवाल राज करेगा। राजस्थान में चमार राज करेगा, वाल्मीकि राज करेगा। हम राजस्‍थान तथा देश को बँटने नहीं देंगे। हम यहाँ के मूल निवासी हैं। गुलामी की जिंदगी हमें बिलकुल बर्दाश्‍त नहीं है। कान खोलकर सुन ले अशोक गहलोत, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी। मैं राजस्‍थान में अशोक गहलोत की खाल उतारने के लिए आया हूँ। अशोक गहलोत की खाल उतारकर उसका जूता बनाऊँगा और उसे प्रियंका के सिर पर मारूँगा।’

सतपाल तंवर ने आगे कहा कि, ‘अब वो दलित नहीं रहा, जो जुल्म को सहन करेगा। जो दलितों पर जुल्म करेगा, वो चूर-चूर हो जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अब दलित कलम भी चलाएगा, अब दलित गाड़ी भी चलाएगा। अब दलित मूँछ भी रखेगा, कोट-पेंट पहनेगा तथा साफ कपड़े भी पहनेगा। अब किसी मनुवादी में हिम्मत है, तो लड़ के दिखा दे। अब दलितों का शोषण करने वाले मनुवादियों का शोषण होगा।’

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़