33 पाठकों ने अब तक पढा
आनंद शर्मा की रिपोर्ट
ककोड़. ककोड़ पीएचसी के अंतर्गत आने वाले सब सेंटर की आशाओं और एएनएम की मासिक बैठक का आयोजन ककोड़ प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद पर किया गया.
स्वास्थ्यकेंद् प्रभारी डॉक्टर सरिता यादव ने बताया की आज रखी गई सेक्टर मीटिंग में कार्य समीक्षा के साथ ही समुदाय के मध्य अच्छा कार्य कर रही आशा सहयोगिनियो को भी स्टाफ के सहयोग से पैन रजिस्टर और बैग देकर पुरस्कृत किया गया है ताकि उनका मनोबल ऊंचा रहे और वो अधिक लगन से कार्य कर सके.
मीटिंग में रूपवास बिलासपुर, खेलनिया, मोहमदगढ़ ,गुदलिया, गोठड़ा ,फुलेता गुमानपुरा, ककोड़ के, CHO, ANM और सहयोगिनीयो ने भी हिस्सा लिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 33