Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

मां ने अपनी ही बच्ची को मारकर कुएं में फेंक दिया, वजह जानकर आप चौक जायेंगे

35 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज।  औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवैया में 4 साल की मासूम की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसे पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे।

घरेलू कलह में मां ने अपनी ही बच्ची को मारकर कुएं में फेंक दिया था। हालांकि घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मां को जेल भेज दिया है।

मवैया गांव में दस फ़रवरी की रात मासूम सौम्या संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। रात एक बजे ममता ने गौशाला में सो रहे अपने पति संजय यादव को जाकर बताया की सौम्या उसके बगल में सो रही थी लेकिन नींद खुलने पर वह वहां से गायब थी। रात भर खोजबीन चलती रही सुबह घर से 50 मीटर की दूरी पर एक कुएं में मासूम की लाश तैरती मिली।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की बात सामने आई। घरवाले हत्या का आरोप लगा रहे थे ऐसे में चाचा पवन की तहरीर पर छानबीन शुरू की गई। शक के आधार पर जब पुलिस ने मां ममता से कड़ाई से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। उसने बताया कि घर में आए दिन उसके पति संजय से उसकी लड़ाई होती थी।

बीते 4 माह से संजय से झगड़ा चल रहा था जिसके कारण संजय घर के ही गौशाला में सोया करता था। ममता ने बताया कि एक दिन सलवार सूट पहनने को लेकर ससुराल वाले नाराज हो गए थे और उसकी पिटाई भी कर दिए थे। छोटी-छोटी बातों को लेकर हमेशा उसी को दोष दिया जाता था इन सब से वह तंग आ चुकी थी जिसकी वजह से उसने गुस्से में अपनी ही बेटी को मार दिया। उसने इस पूरे घटनाक्रम को पुलिस के सामने बता दिया और उसने मासूम की हत्या की बात भी कबूली है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़