Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अवैध अंग्रेजी शराब की इतनी बड़ी खेप हिमाचल से बिहार ले जाते हुए यूपी में पकड़ा गया 

49 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने रॉबर्ट्सगंज फ्लाईओवर के ऊपर से जा रहे दो ट्रकों में भरी हुई अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस शराब की मात्रा 1740 पेटी करीब 20 हजार लीटर बताई जा रही है। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज फ्लाईओवर के ऊपर दो ट्रकों को रोका तो उनमें अवैध अंग्रेजी शराब मिली। उन्होंने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये से भी अधिक की बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी करके प्रदेश से बिहार ले जाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीन अंतर प्रांतीय शराब तस्कर हिमाचल प्रदेश से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। बिहार में शराब बंदी के चलते मनमाफिक कीमतों पर शराब की बिक्री होती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग शराब के फर्जी कागजात तैयार करते थे। हिमाचल प्रदेश की शराब को कागजों पर विटामिन बी सप्लीमेंट के बारकोड के आधार पर इसे हिमाचल प्रदेश से उत्तर पूर्व के किसी सुदूर राज्य में ले जाना दिखाया जाता है, लेकिन इसे बीच रास्ते में ही बिहार में खपा दिया जाता है। एसपी ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 1 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब के रास्ते से सोनभद्र होते हुए अवैध शराब पहुंचाने का एक गैंग काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने 3 शराब तस्करों मेहर सिंह निवासी थाना नगला जनपद रूपनगर पंजाब, सुखवंत सिंह निवासी थाना अलौली जनपद उना, हिमाचल प्रदेश और समीर खान निवासी थाना उना जनपद ऊना हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि हम लोग फर्जी कागजात के आधार पर शराब की तस्करी बिहार के लिए करते हैं। जहां पर शराब महंगे दामों पर बेच दी जाती है। एसपी ने बताया कि इनसे पूछताछ कर रहे हैं जिससे पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़