Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 1:18 am

ड्यूटी के दौरान आरक्षी मस्तराम शर्मा की हुई अचानक मौत, आला अधिकारी पहुँचे मौके पर

59 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

बहराइच। जनपद बहराइच अन्तर्गत थाना मोतीपुर में तैनात सिपाही का देर शाम अचानक दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त सिपाही की ड्यूटी कस्बे मे निकलने वाली शिव बारात में लगी थी। सिपाही के मौत की सूचना पर विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

बताया जाता है कि जनपद संतकबीर नगर के थाना महुली के ग्राम देईसड़ निवासी आरक्षी मस्तराम शर्मा 2018 बैच के सिपाही थे।

मस्तराम शर्मा की तैनाती मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहीपुरवा पुलिस चौकी में थी।परम्परानुसार हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर से शिव बारात निकालकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली जाती है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आरक्षी मस्तराम शर्मा की ड्यूटी वहीं लगाई गई थी। शिव बारात निकलने के दौरान मंदिर के सामने खड़े सिपाही मस्तराम अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय मौके पर पहुंचे। इस बावत प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मौत की जानकारी परिवार के लोगों को दे दी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."