Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्कॉलरशिप स्कैम पर जांच एजेंसी की बड़ी कार्रवाई, जगह जगह पर ईडी की दबिश ने बढ़ा दी सरगर्मी

39 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची। वहां पर जांच की गई। लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई और फर्रुखाबाद जिलों में ईडी की छापेमारी का मामला सामने आया है। ईडी स्कॉलरशिप स्कैम से जुड़ी फाइलों को खंगाल रही है। इस क्रम में स्कॉलरशिप गबन के आरोपी संस्थानों को खंगाला गया है। लखनऊ के भी एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में ईडी के छापे की सूचना सामने आई है। सरकारी योजनाओं के लिए मिली राशि के गबन के मामले में छापेमारी चल रही है। अभी तक जांच एजेंसी की ओर से छापेमारी के विवरणों को साझा नहीं किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र के घैला रोड स्थित हाईजिया इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्माच्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में ईडी के अधिकारी 6 गाड़ियों से पहुंचे। इनमें ईडी के अधिकारियों के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी मौजूद थे। ईडी की टीम के पहुंचने के बाद संस्थान के सभी गेटों को बंद कर दिया गया। मीडिया के वहां जमावड़े पर भी पाबंदी लगा दी गई। इंस्टीट्यूट में घंटों ईडी की टीम की तफ्तीश जारी रही।

फर्रुखाबाद में भी ईडी की छापेमारी का मामला सामने आया। यहां डॉ. ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी कॉलेज के संचालक डॉ. प्रभात गुप्ता और उनके पुत्र शिवम गुप्ता के ठिकानों और घर पर सुबह लखनऊ से आई टीम ने छापा मारा। गुरुवार सुबह तीन कारों से पहुंची टीम ने घर की छानबीन की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने किसी को अंदर या बाहर जाने पर रोक लगा दी। आवास के ग्राउंड फ्लोर पर डॉ. प्रभात गुप्ता का हॉस्पिटल है। इसमें अल्ट्रासाउंड सेंटर भी चलता है।

इसके अलावा शिवम गुप्ता के इटावा-बरेली हाईवे पर सकवाई के पास स्थित डॉ. ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट कॉलेज पर भी ईडी का छापा पड़ा। यहां एक अलग टीम पहुंची। वहां पर कॉलेज का गेट बंद कर अंदर कागजातों की जांच की गई। टीम के अधिकारी अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है। दरअसल, 24 जनवरी को आईटीआई के प्रिंसिपल ने डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ 1.23 करोड़ के एडवांस लेने के बाद भी ट्रेनिंग शुरू न कराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़