ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। उत्तर प्रदेश में 5 वें राष्ट्रीय मास्टर गेम्स वाराणसी में आयोजित किए गए थे जिसमें मथुरा की भावना सिंह सिकरवार ने हॉकी टीम में अपनी सहभागिता करते हुए उत्तर प्रदेश से वाइस कैप्टन रहते अपने शानदार खेल से उत्तर प्रदेश हॉकी टीम को जीत दिलाने के लिए उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
आज भावना सिंह सिकरवार के रेल गाड़ी से मथुरा पहुंचने पर मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देश प्रेमियों के साथ खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाएं पहनाते हुए राष्ट्रीय ध्वज देकर सम्मानित किया साथ ही महानगर में जगह जगह पर फूल मालाएं पहनाकर महिला और बच्चों ने उनका उत्साहवर्धन करने के साथ बधाई दिया।
जब वाहनों का काफिला उनके निवास स्थान चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा में पंहुचा तो वहां पर पहले से ही मौजूद महिलाओं पुरुष बच्चों ने उनके सम्मान में राष्ट्रीय गीत गाते हुए ढोल नगाड़ा पर नाचते हुए स्मृति चिन्ह दुपट्टा का फूल मालाओं से महिलाओं ने किया सम्मान।
कार्यक्रम हरविंदर सिकरवार उर्फ हैरी, बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश विनोद दीक्षित, सोसायटी अध्यक्ष नवरत्न सिंह, सचिव एस पी सिंह, रणधीर चौधरी,सोमदत्त शर्मा,नरेंद्र दीक्षित, विजेंद्र सिंह, जितेंद्र चौधरी, सलील सक्सेना, रिंकी दीक्षित,ममता चौधरी, हेमा चौधरी, नीरज चौधरी, कीर्ति राणा, अंशु चौधरी , अभिषेक कुंतल ,बंसी चौधरी, ओमप्रकाश तनु ठाकुर बंदना प्रेम सारस्वत बंदना यादव मेघा अग्रवाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."