Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 4:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

निक्की की हत्या करने के बाद 3 दिन तक पत्नी के साथ रहा साहिल

53 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला और ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट 

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खेड़ी खुम्मार निवासी निक्की यादव की हत्या करने के बाद साहिल गहलोत ने दूसरी लड़की से शादी कर ली थी। साहिल ने 9 फरवरी की रात को निक्की का कत्ल किया और 10 फरवरी को गांव आकर पूरे रीति रिवाज के साथ दूसरी लड़की शादी की। निक्की की हत्या के मामले में पुलिस का दबाव बढ़ता देख उसने चौथे दिन अपनी पत्नी को बता दिया कि उसके हाथों एक लड़की की हत्या हो गई थी। अब पुलिस उसे पकड़ लेगी। इसलिए वह अपने घर चली जाए। इस मामले की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह लड़की के घर वाले उसे अपने साथ ले आए और उधर साहिल को पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी की पत्नी जिस गांव की रहने वाली है उस गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

साहिल गहलोत ने जिस लड़की से शादी की वो परिवार की इकलौती संतान है। उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। उसकी मां ने ही उसे पाला-पोसा है और अब उसकी शादी की थी। शादी के हाथों की मेहंदी भी अभी फीकी नहीं पड़ी थी कि उसकी बेटी की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसके स्वजन इस घटना से बेहद दुखी हैं। लड़की के स्वजनों को मंगलवार को ही पता चला है कि साहिल ने एक लड़की का कत्ल किया है।

साहिल को सजा ए मौत होनी चाहिए: निक्की के पिता

निक्की के पिता सुनील यादव ने मांग की है कि उनकी बेटी के हत्यारे को सजा ए मौत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर रोज किसी न किसी बेटी के साथ निक्की और श्रद्धा जैसा कांड हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी मीडिया से विनती है कि जो यह ट्रायल चल रहा है इसको बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आरोपी साहिल के साथ लिव-इन में नहीं रह रही थी यह बिल्कुल झूठ है।

बुधवार को हुआ निक्की का अंतिम संस्कार

बुधवार को निक्की यादव के परिजन उसके शव को लेकर झज्जर के गांव खेड़ी खुमार पहुंचे। जहां पर उसके छोटे भाई शुभम यादव और पिता सुनील यादव ने नम आंखों से गांव के शमशान घाट में मुखाग्नि दी। परिवार ने आरोपी साहिल को फांसी की सजा देने की मांग सरकार से की है ताकि आगे कोई भी बेटी सिरफिरे आशिक का शिकार ना बन सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़