Explore

Search

November 1, 2024 11:49 pm

‘जब मंत्री बनकर मलाई खा रहे थे तब चौपाई नहीं याद आई’

1 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर चर्चा में रहे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने निशाना साधा है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जब मंत्री बनकर मलाई खा रहे थे तब उन्हें चौपाई नहीं याद आई। 

ओमप्रकाश राजभर ने ये बातें एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में कहीं। उन्हेंने मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा, “स्वामी प्रसाद मौर्य संविधान को नहीं मानते हैं। गले में माला और विचारों पर ताला? अभी जब एमएलसी बने तो बाबा साहब के संविधान की शपथ लिए थे ना? अगर वो मेरे सामने बैठते तो मजा आ जाता। मैं पूछता उनसे कि जब मंत्री थे, सत्ता की मलाई काट रहे थे तब तो चौपाई याद नहीं आई, तब दोहा नहीं याद आया?”

राजभर ने आगे कहा, “जब उन्हें लगा कि अब सत्ता जा रही है तो राम-राम जपने लगे। पांच साल यही चौपाई पढ़कर फिर मंत्री बन गए, अपनी बेटी को सांसद बना लिए, तब तो नहीं बोल पाए। जब मैं सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहा था तो स्वामी प्रसाद मौर्य मुस्कुरा कर कहते थे, मैं आपका साथ नहीं दे पाऊंगा। नहीं तो मंत्री पद चला जाएगा।”

ओमप्रकाश राजभर यहीं नहीं रुके। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। राजभर ने कहा, “सपा में ही दो गुट हो गए हैं। एक गुट भाजपा को जितायेगा और दूसरा सपा को हराएगा। अखिलेश अपरिपक्व नेता हैं।  बाप-चाचा की मेहनत की बदौलत मुख्यमंत्री बन गये और जब सीएम बन गये तो उन्हें कुछ दिखाई ही नहीं दिया।”

वहीं दूसरी तरफ  सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि जो लोग आज इस देश की महिलाओं, आदिवासी, पिछड़ों, दलितों को अपमानित करना अपना धर्म समझते हैं वो बौखलाए हुए हैं। मौर्य ने कहा, रामचरितमानस पढ़ने से कौन रोक रहा है? बिल्कुल पढ़िए, लेकिन उसकी कुछ चौपाइयां है जिन पर आपत्ति है उन्हें बाहर करने की बात की है। राम का आदर्श तो कुछ और था। तुलसीदास ने रामचरितमानस में कुछ और लिख दिया। राम के चरित्र के विपरीत लिख दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."