Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

40 साल की नर्स के साथ लिव-इन में रहता था 27 साल का बेरोजगार, रुपयों को लेकर हुआ विवाद तो कर दी हत्या

43 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में रह रहे एक 40 वर्षीय प्रेमी ने लिव-इन में रह रही अपनी प्रेमिका की पैसों के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े के बाद हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी प्रेमी हार्दिक शाह ने प्रेमिका मेघा तोरवी की बॉडी को बेड के बॉक्स में छिपा दिया। मामला पिछले शनिवार (11 फरवरी) का है। हत्या के बाद हार्दिक शाह ने नालासोपरा (पूर्व) के अपने किराए के घर के फर्नीचर और अन्य बर्तन बेच कर राजस्थान के लिए ट्रेन का टिकट लिया और भाग गया।

स्थानीय पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल की मदद से मंगलवार को मध्य प्रदेश के नागदा रेलवे जंक्शन से शाह को हिरासत में लिया। तुलिंज पुलिस की एक टीम हार्दिक शाह को मुंबई ले गई और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। शहर की एक अदालत ने उन्हें 21 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने क्या बताया ?

तुलिंज पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर शैलेंद्र नागरकर ने कहा कि हार्दिक शाह ने शनिवार को मेघा तोरवी की हत्या कर दी थी। उसके पास राजस्थान के लिए ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। उसने सीता सदन में घर में मौजूद सामान को एक स्क्रैप डीलर को बेचने का फैसला किया और तोरवी के शव को बिस्तर के बॉक्स में रख दिया। उसने उस बेड को नहीं बेचा।

हार्दिक शाह के पास नहीं थी नौकरी, पैसों को लेकर हुआ था झगड़ा

मेघा तोरवी एक नर्स के तौर पर काम कर रही थी। जबकि हार्दिक शाह के पास नौकरी नहीं थी। पुलिस को संदेह है कि दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था और इसके बाद शाह ने गुस्से में तोरवी का गला घोंट दिया। सोमवार को राजस्थान जाने के दौरान उसने तोरवी के रिश्तेदार को मैसेज कर कहा कि उसका शव बेड स्टोरेज में पड़ा है और वह आत्महत्या करने जा रहा है।

जिसके बाद रिश्तेदार ने उस प्रॉपर्टी डीलर को बताया जिसने लगभग तीन सप्ताह पहले दोनों को किराए पर फ्लैट दिया था। प्रॉपर्टी डीलर ने स्थानीय तुलिंज पुलिस से संपर्क किया। पुलिस जब घर पहुंची, तब तक पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की शिकायत की थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव बरामद किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़