Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 6:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने विशाल को किया सम्मानित

33 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुरली मनोहर पाठक ने साहू विशाल कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं का सर्वोच्च पुरस्कार विवेकानंद यूथ अवॉर्ड मिलने पर मंगलवार को उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त की। बता दे कि साहू विशाल कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, विवेकानंद की प्रतिमा व पचास हजार रुपये देकर सम्मानित किया था। उन्हें यह अवार्ड सामाजिक क्षेत्रों में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला था। कुलपति प्रोफेसर मुरली मनोहर पाठक ने कहा कि उत्कृष्ट सेवाओं की दृष्टिगत रखते हुए युवा श्रेणी में इस पुरस्कार से पुरस्कृत होना भारतीय शास्वत मूल्यों की पहचान बनती हैं। सकारात्मक सोच ही नई बुलंदियों तक पहुँचाती हैं। उन्होंने सामाजिक कार्यों में निरंतर सहभागिता बनाये रखने को कहा।

विशाल नगर क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, रक्तदान, डिजिटल इंडिया, योग जागरूकता, सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता जैसे अन्य अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते रहते हैं। कुलपति द्वारा सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़