Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 5:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिलाधिकारी के निरीक्षण के 14 दिन के भीतर बनी सड़क

22 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। भागलपुर ब्लॉक के पिपरा सरवन स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को इस साल बारिश के दिनों में कीचड़ भरे रास्तों से नहीं गुजरना पड़ेगा।जिलाधिकारी की विशेष पहल पर आठ वर्ष से लंबित सड़क को महज 14 दिनों के भीतर बना दिया गया है। सड़क बनने से स्कूल के छात्र, अध्यापक एवं अभिभावक सभी बेहद खुश हैं।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने 30 जनवरी को पिपरा सरवन स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। डीएम एवं एसपी ने पगडंडियों के सहारे विद्यालय तक जाने का सफर पूरा किया था। डीएम ने विद्यालय में मौजूद शिक्षक मुहम्मद गुरफान से सड़क न होने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि भूमि संबन्धी विवाद होने की वजह से सड़क नहीं बन पा रही है। कई बार प्रयास किया जा चुका है। बारिश होने पर अकसर कीचड़ लग जाता है जिसमें कई बार बच्चे फिसलकर गिर भी जाते हैं।

जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह को प्राथमिकता के आधार पर विवाद का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद राजस्व विभाग के अमले ने एक दिन में वो काम कर दिया, जिसकी वजह से आठ साल से सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था। मौके पर पैमाइश हुई और विवादकर्ता को स्कूल के लिए रास्ता देने के लिए सहमत कर लिया गया। इसके बाद मनरेगा एवं राज्यवित्त की कन्वर्जेंस निधि से मुख्यमार्ग से विद्यालय तक की कुल 61 मीटर मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारंभ किया गया। 4.25 लाख रुपये की लागत से कार्य पूर्ण कर लिया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश प्रसाद ने सड़क बनवाने के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थापना 2014 में हुई थी। सड़क बनवाने के तमाम प्रयास किये गए। लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही थी। जो काम आठ वर्ष से नहीं हो पाया वो डीएम द्वारा निरीक्षण करने के 14 दिन के भीतर हो गया। सड़क बनने से अब अध्यापकों एवं छात्रों को खासी सहूलियत होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़