Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

जी एम एकेडमी में १०वीं के बच्चों का हुआ गुड लक पार्टी

41 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिर्पोट

देवरिया। जनपद के सलेमपुर नगर स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में १०वीं के छात्र छात्राओं के गुड लक पार्टी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने कहा कि आप सभी बच्चे अपार ऊर्जा लिए हुए हैं, जो केवल एक परिवार के नही, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र की धरोहर हैं और आपके कंधे पर ही सम्पूर्ण राष्ट्र का भविष्य टिका है। अध्यापकों द्वारा बताए मार्ग का अनुसरण कर आप सभी अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और अपने माता- पिता, बड़ों और गुरुजनों के सपनों को साकार कर सकते हैं। अभी स्कूली शिक्षा से प्रति वर्ष हमारे दो से चार बच्चे जेईई मेंस और एडवांस तो कुछ बच्चे नीट निकाल कर हम सबको गौरवानित कर रहे हैं। इन बच्चों के और अधिक उपलब्धि के उद्देश्य से हम इसी वर्ष से स्कूली शिक्षा के साथ- साथ फाउंडेशन की कक्षाएं भी शुरू कर रहे हैं, जो बच्चों के किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बहुत ही सार्थक सिद्ध होगी।

इसी क्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बच्चों में उत्साह भरने हेतु अनेकों उदाहरण देते हुए कहा कि आप सभी बच्चे एक अच्छे शिष्य बनकर शिक्षा ग्रहण करें, हम आपको सफलता की उच्चतम शिखर पर पहुंचाएंगे। आप सबको तो पता ही है कि आज हमारे अनगिनत बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय की गरिमा में चार चाँद लगा रहे हैं। आप सभी आने वाले परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाकर अपना एवं विद्यालय का मान बढ़ाएं और अपना लक्ष्य निर्धारण कर अनुशासन में रहते हुए नियमित अध्ययन करें, सफलता स्वयं आपके कदम चूमेगी।

 

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर संभावना मिश्रा ने सभी बच्चो के मंगलमय जीवन की कामना की।

 

कार्यक्रम में १०वीं के बच्चों को परीक्षा से संबंधित अनेकों महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विभिन्न अध्यापकों, जिसमे मुख्य रूप से के एन पांडेय, दिलीप सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा, पी गोस्वामी, प्रमोद कुमार आदि के द्वारा प्रकाश डाला गया। नौवीं की छात्रा सांवी त्रिपाठी, अदिति पांडेय आदि ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी बच्चों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई तथा प्रबंधक डॉक्टर श्री प्रकाश मिश्र ने बच्चों को दही गुड़ खिलाकर उनके मंगलमय भविष्य कामना की।

कार्यक्रम का सफल संचालन टीजीटी मैथमेटिक्स एस के गुप्त ने की और संचालन के बीच बीच में ही बच्चों को अनेकों महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़