दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गाजियाबाद: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरी में चोरों ने एक व्यक्ति के घर से 31 बकरी चोरी कर लीं। 19 जनवरी को हुई घटना में पीड़ित का आरोप है कि जब वह शिकायत करने गया तो थाने में कहा गया कि अब तो बकरी कट गई होंगी, शिकायत करेके क्या करोगे। शिकायत दी गई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने इस मामले में सीएम पोर्टल पर शिकायत दी तो शनिवार को केस दर्ज किया गया। एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़ित रोहित दास ने कहा कि उन्होंने 19 जनवरी को ही शिकायत दी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रोहित ने कहा कि बकरियों की कीमत साढ़े 4 लाख से ज्यादा है, जो पुलिस के लिए शायद कुछ नहीं, लेकिन उसके लिए रोजगार है।
रोहित ने बताया कि वह नगर निगम में ठेके पर माली का काम करते हैं। साथ ही बकरी पालते हैं, उनकी छत पर 40 बकरी थीं। रात में आए चोरों ने 31 बकरियों को चोरी कर लिया, जिसकी कीमत साढ़े 4 लाख रुपये से ज्यादा है। पुलिस ने सुनवाई तो नहीं की, उन्हें सलाह दे दी गई कि इनका बीमा क्यों नहीं करवाया था। पीड़ित के अनुसार, उनके घर के आसपास तीन स्थानों पर बकरी चोरी की गई हैं। एक फुटेज में कुछ लोग बकरियों को एक वाहन में डालते हुए दिख रहे हैं, लेकिन इस फुटेज के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."