दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मेरठ: यूपी के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एकतानगर में रविवार को 28 वर्षीय नीतू का शव उसके घर पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि मृतका 3 माह की गर्भवती थी। वहीं मृतक नीतू की मौत के 5 घंटे पहले से उसके पति जितेंद्र का मोबाइल स्विच ऑफ है और वह मौके से भी गायब है। वहीं परिजनों ने जितेंद्र पर नीतू को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि नीतू और जितेंद्र ने 1 साल पहले लव मैरिज की थी। बता दें कि मकान मालिक धर्मपाल ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी थी।
किराए के मकान में रह रहे थे दंपति
मकान मालिक धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र और नीतू ने 15 दिन पहले कमरा किराए पर लिया था। जितेंद्र मजदूरी करता है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि महिला का पति सुबह ही कहीं चला गया था। वहीं जब नीतू दोपहर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो उन्होंने उसे आवाज लगाई। जिस पर अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। जब उन्होंने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो नीतू बिस्तर पर पड़ी हुई थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। जिसके बाद जितेंद्र का फोन बंद आने पर धर्मपाल ने नीतू के मायके वालों को सूचना दी।
अक्सर दंपति के बीच होता था विवाद
वहीं मौके पर पहुंची मृतका की बहन और जीजा ने बताया कि जितेंद्र मूल रुप से मुजफ्फरनगर, मीरापुर का निवासी है। उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले जितेंद्र और नीतू मेरठ आए थे। मृतका नीतू की बहन ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद नीतू खुश नहीं थी। जितेंद्र और नीतू के बीच अक्सर मारपीट और झगड़ा होता था। नीतू ने कुछ दिन पहले जितेंद्र की शिकायत अपने मायके वालों से भी की थी। प्रेमविवाह के कारण मायके वालों ने दोनों के मामले में कोई दखल नहीं दी। जिस प्यार के लिए नीतू ने जितेंद्र से शादी की थी। शादी के बाद वह प्यार भी झूठा निकला। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."