Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

नशेड़ी कंटेनर ड्राइवर ने कार को कई किमी तक घसीटा, वीडियो ? देखकर आपकी सांसें अटक जाएंगी

34 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मेरठ: यूपी के मेरठ से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। एक नशेड़ी कंटेनर ड्राइवर फिल्मी स्टाइल में कार को कई किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया। सड़क पर आम लोग चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सब बेकार था। कार में बैठे 4 युवकों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने फौरन हरकत में आकर किसी तरह ड्राइवर को रोक और उसे हिरासत में ले लिया।

मेरठ के थाना परतापुर थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है। आरोपी ड्राइवर कार को रिठानी से घसीटते हुए परतापुर थाना के पास तक लाया। कंटेनर ड्राइवर इतना नशे में था कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है। कार सवार युवकों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि इसके बाद भी नशेड़ी ड्राइवर रुका नहीं और कार को घसीटते हुए आगे ले जाता रहा। खुद की जान बचाने में युवकों मामूली चोट आ गई, जिसका अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कंटेनर को जब्त कर दिया गया है।

 

पुलिस खुद दर्ज करेगी केस

परतापुर थाना इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि आरोपी ड्राइवर का नाम अमित है, जो कि अलीपुर मोरना हस्तिनापुर का रहने वाला है। आरोपी का इस तरह ड्राइव करना कानून के खिलाफ है। ये किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। हिरासत में लिए गए ड्राइवर के खिलाफ कार चालक तहरीर नहीं देंगे, तो पुलिस खुद आरोपी पर केस दर्ज करेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़