Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 7:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

यात्रा वृत्तांत लेखन कार्यशाला सोमवार को

40 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतर्रा(बांदा)। शैक्षिक संवाद मंच द्वारा प्रकाश्य यात्रा वृत्तांत साझा संग्रह में शामिल रचनाकारों के साथ 13 फरवरी सोमवार शाम 6 बजे आयोजित एक आनलाइन कार्यशाला में प्रसिद्ध यात्रा वृत्तांत लेखक उमेश पंत अपने अनुभव साझा करते हुए सहभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं से संवाद करेंगे। यात्रा वृत्तांत संग्रह का संपादन वरिष्ठ साहित्यकार एवं शैक्षिक संवाद मंच के संस्थापक शिक्षक प्रमोद दीक्षित मलय कर रहे हैं।

उक्त जानकारी देते हुए शैक्षिक संवाद मंच के सदस्य एवं रचनाकार शिक्षक दुर्गेश्वर राय ने बताया कि शैक्षिक संवाद मंच द्वारा बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं से साहित्य की विभिन्न विधाओं में रचनाएं लिखवा कर प्रमोद दीक्षित मलय के संपादन में एक पुस्तक प्रकाशन योजना गतिशील है जिसमें अभी तक 6 पुस्तकें प्रकाशित की जा चुकी हैं। अगली पुस्तकें यात्रा वृत्तांत एवं डायरी विधा पर केंद्रित है। रचनाएं लिखवाने से पूर्व पुस्तक में शामिल होने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्बंधित विधा के समर्थ साहित्यकारों द्वारा मार्गदर्शन करते हुए लेखन के गुर बताए जाते हैं। उसी क्रम में सोमवार शाम 6 बजे प्रसिद्ध यात्रा वृत्तांत लेखक उमेश पंत एक ऑनलाइन कार्यशाला में अपनी यात्राओं के रोचक अनुभव साझा करते हुए यात्रा वृत्तांत लेखन करने के तौर-तरीकों पर बातचीत करेंगे।

उमेश पंत की यात्रा वृत्तांत विषयक प्रकाशित पुस्तकें इनरलाइन पास एवं दूर-दूर्गम दुरुस्त काफी चर्चित हुई हैं। उल्लेखनीय कि जनवरी महीने में प्रमोद दीक्षित मलय के मार्गदर्शन में दो कार्यशालाओं का आयोजन किया जा चुका है जो सहभागी रचनाकारों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हुई है। शिक्षक दुर्गेश्वर राय ने यह भी बताया कि इस ऑनलाइन कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के शताधिक रचनाकार शिक्षक-शिक्षिकाएं सहभागिता करेंगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़