टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
डांस के दीवाने तो आपने बहुत देखें होंगे, लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे। वीडियो में एक बेटी अपने पिता के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा। यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक डांस से जुड़े वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कुछ में गजब के डांस मूव्स सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं, तो कुछ डांस वीडियोज दिल जीत लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही डांस वीडियो देखने को मिल रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी के साथ एक्टर अक्षय कुमार के गाने पर गजब का डांस करते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। साल 2005 आई कॉमेडी फिल्म ‘गरम मसाला’ का पॉपुलर गाना ‘अदा आय हाय अदा’ पर पिता और बेटी की ये जोड़ी शानदार डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में दोनों गाने के हुक स्टेप फॉलो करते नजर आ रहे हैं।
दिल लूट लेने वाले इस शानदार वीडियो में पिता ब्लू जींस और औरेंज टीशर्ट पहने कमाल का डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पिताजी नेहरू जैकेट में खूब जच रहे हैं। वहीं बेटी को पिकं टीशर्ट और ब्लू जींस पहने पापा की ताल से ताल मिलाते देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को nandinii_5257 अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे देख यूजर्स कमेंट्स के जरिये इस पिता और बेटी की जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक दो हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."