Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

“धर्म के नाम पर आप रोज अपमानित करते हैं ” ; स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और वाक् वाण हो रहा वायरल

33 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लखनऊ: रामचरितमानस (Ram Charit Manas) की कुछ चौपाइयों को लेकर विरोधियों के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगातार अपने विरोध पर हमला वार हैं। इसी बीच उन्होंने फिर एक ट्वीट किया है।

उन्होंने कहा किसी भी किसी भी संत, महंत, धर्माचार्य को न तो नीच अधम कहा गया और न ही प्रताड़ित, अपमानित किया गया फिर भी आग बबूला होकर धैर्य, संयम और विवेक खो दिये हैं। स्वामी ने आगे कहा कि सोचिये जरा उन महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों से जिन्हे धर्म के नाम पर आप रोजाना नीच, अधम, अपमानित व प्रताड़ित करते हैं उनकी क्या हालत होगी।

बता दें कि सपा के विधान परिषद के सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने 22 जनवरी को कहा था कि रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों में जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर यदि समाज के किसी वर्ग का अपमान हुआ है तो वह निश्चित रूप से वह धर्म नहीं है, यह ‘अधर्म’ है। मौर्य ने कहा था, ‘‘रामचरित मानस की कुछ पंक्तियों में तेली और ‘कुम्हार’ जैसी जातियों के नामों का उल्लेख है, जो जनजातियों के लाखों लोगों की भावनाओं को आहत करती हैं।

मौर्य ने मांग की थी कि पुस्तक के ऐसे हिस्से पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए जो किसी की जाति या ऐसे किसी चिह्न के आधार पर किसी का अपमान करते हैं । उसके बाद से स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दू संगठनों के निशाने पर है। उसके खिलाफ संगठन ने कार्रवाई की मांग की। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़