Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

ट्रक को बाएं से ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने बिछा दीं लाशें, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

37 पाठकों ने अब तक पढा

आरती शर्मा की रिपोर्ट 

ग्रेटर नोएडा: दादरी में सड़क किनारे राहगीरों के लिए फुटपाथ न होना और बेकाबू रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। जीटी रोड (NH 91) पर बुधवार रात ओवरटेक कर रही यूपी रोडवेज बस ने पैदल ड्यूटी जा रहे हीरो मोटर्स कंपनी (Hero Motors Company) के सात संविदा कर्मचारियों को रौंद दिया। हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आरोपी चालक व परिचालक बस को घटनास्थल पर छोड़ कर फरार हो गये। पुलिस ने घायलों को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने तीन कर्मचारियों को मृत घोषित कर दिया। वहां से चार घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान एक और कर्मचारी ने दम तोड़ दिया। तीनों कर्मचारियों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, बादलपुर एरिया में स्थित हीरो मोटर्स कंपनी में काम करने वाले आसपास के गांवों में किराये पर रहते हैं। कंपनी में तीन शिफ्ट में करीब 2000 कर्मचारी काम करते हैं। बस की चपेट में आए सात लोग रात 12 बजे शुरू होने वाली सी शिफ्ट के लिए पैदल कंपनी जा रहे थे। रात करीब 11:30 बजे बदायूं से कौशांबी (गाजियाबाद) जा रही नोएडा डिपो की रोडवेज बस ने इन्हें टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, आगे चल रही बड़ी गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान बस नियंत्रित हो गई और सड़क किनारे चल रहे सात लोग इसकी चपेट में आ गए। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बादलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मूलरूप से बिहार मुंगेर निवासी तनकेश्वर (25), बांका निवासी मोहरी कुमार (22) और प्रयागराज निवासी सतीश (25) को मृत घोषित कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां बस्ती निवासी गोपाल (34) की भी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अनुज, धर्मवीर व संदीप को दिल्ली रेफर कर दिया गया। धर्मवीर की हालत नाजुक बनी हुई है।

मर्चा में होनी थी भाई की शादी

हादसे में जान गंवाने वाले तनकेश्वर के भाई विकास इसी कंपनी की नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि अपनी शिफ्ट पूरी कर बाहर आए तो देखा कि बस की चपेट में आए घायलों में उनका भाई भी शामिल है। वह सड़क पर पड़ा हुआ था। उसे पुलिस की मदद से अस्पताल लेकर गए। जहां तनकेश्वर की मौत हो गई। उन्होंने आरोपित बस चालक के खिलाफ बादलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। तनकेश्वार की मार्च में शादी होनी थी, जबकि ममेरे भाई मोहरी कुमार की 2022 में शादी हुई थी।

कर्मचारियों ने किया काम बंद

हादसे में चार साथियों की मौत के बाद आर्थिक मदद, सुरक्षा और देर रात चलने वाली सी शिफ्ट को बंद कराने की मांग को लेकर कर्मचारी धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का आरोप है कि देर रात में चलने वाली शिफ्ट में कंपनी पहुंचने के लिए वाहन की सुविधा नहीं है। पैदल आना पड़ता है, जिससे हादसे का डर बना रहता है। कर्मचारियों का आरोप है कि हादसा कंपनी के गेट पर हुआ है, लेकिन घायलों को अस्पताल भेजने के लिए कंपनी ने कोई ऐम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई। पुलिस ने अपनी गाड़ी से बारी-बारी से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

अडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से कंपनी के 4 कर्मचारियों की मौत हुई है, जबकि 3 घायल हो गए हैं। रिपोर्ट कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। बस को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

एक नजर में जानिए कब क्या हुआ

NH 91 पर देर रात हुआ हादसा, पैदल ड्यूटी जा रहे हीरो मोटर्स कंपनी के कर्मचारी

11:30 pm – बस ने ड्यूटी जा रहे कर्मचारियों को रौंदा

12:05 am – पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची

12:20 am – घायलों को सीएचसी बादलपुर में भर्ती कराया ागया

12:40 am – चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया

1:30 am – जिला अस्पताल पहुंचे जहां गोपाल मृत घोषित

02:00 am – तीन घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया

हादसे के बाद बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़