नरेश ठाकुर की रिपोर्ट
फिरोजाबाद। गढ़ी भक्ति मे एक व्यक्ति द्वारा निराश्रित गौ वंश को बेरहमी से पीटा तथा पैर कुल्हाड़ी से काटे जाने पर अंतरराष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ के पदाधिकारिओं में रोष व्याप्त है।
एसएसपी फिरोजाबाद् से दोषी व्यक्ति के विरुद्ध दंड नात्मक कार्यवाई करने की मांग की गई है। राष्ट्रीय महामंत्री लोकेन्द्र सिंह पोनियां ने बताया कि टूंडला के गढ़ी भक्ति में एक खेत में निराश्रित गौ वंश के घुसने से उक्त खेत मालिक ने निराश्रित गौ वंश को रस्सी से बांध कर अपने घर ले गया और दरवाजा बंद कर लाठिओं से बेरहमी से पीटा तथा इससे भी मन नहीं भरा तो कुल्हाड़ी से वार कर गौ वंश के पैर काट दिये जिससे उक्त गौ वंश के पैरों की हड्डडिया भी कट गयी।
अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के पदाधिकारिओं ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कठोए कार्यवाई करने की मांग की। प्रदेश महामंत्री रामतीर्थ सिंह चक, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश धामा, डा गौतम सिंहनोहवार अंकित श्रोत्रिया (मीडिया प्रभारी) ,प्रदीप पाठक, उदय प्रताप वर्मा, कुलदीप पोनिया, शरद पोनिया, मुकेश उपाध्याय, रामपाल सिंह ,राष्ट्रदीप जैन, आदि लोगों ने गिरफ्तारी की मांग की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."