दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बांदा : उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के तमाम बड़े बड़े दावों में दम भरती नजर आती है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे मुंह चिड़ाती नजर आती है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है। जहां पुलिस के डर से बेखौफ मनचलों ने पिता के साथ स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी की। वहीं जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो हाथ पकड़कर जबरन घसीटकर ले जाने की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर मनचले जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मामला देहात कोतवाली के एक गांव का है। यहां की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वो मंगलवार को पिता के साथ स्कूल जा रही थी। रास्ते में गाड़ी पंचर हो गई। पिता गाड़ी ठीक कराने चले गए। उसी दौरान दो शोहदे बाइक से आए और दिनदहाड़े छेड़खानी करने लगे। दबंगई के विरोध करने पर हाथ पकड़ घसीटने की कोशिश की, दरिंदो से बचने के लिए छात्रा ने चीखना, चिल्लाना शुरू कर दिया। पिता और आसपास के लोगों के आने से आरोपी शोहदे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जबकी यह मामला एक गांव का है। ग्रामीणों की इतनी हिम्मत नहीं थी वह इन शोहदों को रोक सके।
मनचलों के हौसले इतने बुलंद है कि युवती के पिता को फोन कर धमकियां दी और कहा कि अपनी बेटी की शादी मुझसे कर दो वरना घर से घसीट ले जाऊंगा। इस मामले में एसपी के आदेश पर मामले में गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास का कहना है कि विवेचना की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."