दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बाराबंकी। कहावत है कि शौक बड़ी चीज है। लेकिन यही शौक जब शान बन जाए तो फिर ही कहना क्या। ऐसा ही कुछ हुआ बाराबंकी में तैनात एक होमगार्ड प्रेम सिंह के साथ। जिन्होंने पहले शौक-शौक में मूछें बढ़ाई और आज वहीं उनकी शान बन गई। इनकी मूछों को देखते ही आप कहेंगे, भाई मूंछें हों तो होमगार्ड प्रेम सिंह जैसी। यहां तक कि इन मूछों के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मुरीद हो चुके हैं। यही वजह है कि साल 2019 से उन्हें हर महीने 1060 रुपये मूछ भत्ता दिया जा रहा है।
बाराबंकी में तैनात होमगार्ड प्रेम सिंह को अपनी मूछों से बेहद प्यार है। प्रेम सिंह बीते करीब 42 सालों से अपनी मूछों पर ताव फेरते आ रहे हैं। यहां तक कि विभाग भी इन्हें अपनी मूंछों को घुमावदार और कड़क रखने के लिए प्रतिमाह 1060 रुपये भत्ता देता है। प्रेम सिंह साल 2019 से अपनी मूछों की देखभाल के लिये सरकार से भत्ता पा रहे हैं। प्रेम सिंह ने बताया कि इनके बाबा की ऐसी ही मूछ थी। फिर पिताजी और बड़े भाई भी ऐसी ही मूछ रखते थे। आरपीएसएफ में ट्रेनिंग के दौरान इंस्ट्रक्टर की मूछों से ये इतना प्रभावित हुए कि साल 1982 में इन्होंने मूछों को बढ़ाना और उसकी देखभाल करना शुरू कर दिया।
होमगार्ड प्रेम सिंह ने बताया कि शुरूआत में लोग उनकी मूछों को लेकर टिप्पणी करते थे। जिससे परेशान होकर एक दिन उन्होंने अपनी पत्नी से पूछ लिया कि तुम्हें कोई परेशानी तो नहीं। तब पत्नी ने जवाब दिया कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है। बल्कि उन्हें उनके साथ चलने में गर्व महसूस होता है। तब से प्रेम सिंह ने बढ़ी मूंछें रखने का फैसला लिया। अब इन्हीं बड़ी मूछों ने उन्हें एक अलग पहचान दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."