Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 4:16 am

पी एम स्वनिधि योजना का फार्म जमा करने को लेकर खाते धारक से हुआ दुर्ब्यवहार

69 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया।  नगर सलेमपुर के केनरा बैंक धारक संदीप भारती द्वारा केनरा बैंक के मैनेजर से पी एम स्वनिधि योजना का फार्म जमा करने के लिए बैंक मैनेजर सलेमपुर से मुलाकात किया इस दौरान बैंक मैनेजर ने खाताधारक संदीप भारती से फार्म लेने से मना कर दिया और उनसे बदतमीजी से पेश आए। गलत तर्क संगत देकर उन्हें योजना के लाभ से वंचित कराने का प्रयास कर रहे हैं।

इस बात को लेकर संदीप भारती बहुत ही आहत हो गए और इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को दिया। संदीप भारती ने बताया कि फील्ड अफसर ने पेपर लेने से इन्कार किया तो मै शाखा प्रबंधक के पास गया तो शाखा प्रबंधक ने कहा कि कहाँ के अधिकारी हो आज के बाद मेरे बैंक में नही आना। क्योंकि उस वक्त मेरी नगर पंचायत सलेमपुर द्धारा डियूटी लगी थी साथ ही साथ बैंक में मेरा खाता भी है, केनरा बैंक मैनेजर हमेशा अनुपस्थित रहते हैं तथा हाज़री बनाकर चले जाते है यह आरोप संदीप भारती ने उनके ऊपर लगाया है। उन्होंने बताया कि मैं केनरा बैंक का खातेदार भी हूँ तथा मेरा खाता सँख्या 3417101002874 है मेरा मोबाइल नम्बर 9415446693 है ,, संदीप भारती ने जिले के उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है जिससे उन्हें न्याय मिल सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."