दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटिज, क्रिकेटर्स और राजनेताओं के हमशक्ल के वीडियो मिल जाएंगे। बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल का वीडियो भी खूब वायरल हुआ। शख्स ग्वालियर में चाट बेचने का काम करता है। अब इंस्टाग्राम पर हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमशक्ल मिला है, जिसे देखकर लोग कंफ्यूजिया जाते हैं कि यह मोदीजी तो नहीं। दरअसल, यह शख्स गुजरात में गोलगप्पे बेचने का काम करता है। जब एक शख्स ने उसका वीडियो बनाकर इंस्टा पर शेयर किया तो मामला वायरल हो गया। बहुत से यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद यह तक कह दिया कि शख्स काफी हद तक मोदीजी जैसा नजर आता है। इतना ही नहीं, उसकी आवाज भी 70 प्रतिशत पीएम से मिलती है।
इस दिलचस्प वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ‘करण ठक्कर’ (eatinvadodara) ने 3 फरवरी को पोस्ट किया। कैप्शन में उन्होंने बताया कि मोदीजी का हमशक्ल पानी पुरी बेचता है, क्यों है ना? उन्होंने आगे बताया कि शख्स की दुकान का नाम तुलसी पानी पुरी है, जो गुजरात के वल्लभ विद्यानगर के मोटा बजार में है। इस पोस्ट को अबतक 62 लाख व्यूज और 4 लाख 27 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी दिल की बात भी लिखी। एक शख्स ने लिखा- 70 प्रतिशत आवाज मिल रही है। वहीं दूसरे ने कहा- ज्यादा फर्क नहीं है। इसी तरह से तमाम यूजर्स ने इस पानी पुरी वाले को मोदी का कॉपी बताया। वैसे आपका क्या मानना है? कॉमेंट में जरूर बताइए।
इस हमशक्ल ने बताया कि उनका नाम अनिल ठक्कर है। लोग उन्हें मोदी के नाम से इसलिए जानते हैं क्योंकि उनका साइड फेस और गेटअप इस तरह से होता है कि वह पीएम की तरह दिखते हैं। उन्हें भी इसमें मजा आता है। वह कहते हैं कि मोदीजी चाय वाले थे और मैं पानी पुरी वाला हूं। कोई ज्यादा फर्क नहीं है! लोग बोलते हैं कि काका, अगर आप पानी पूरी नहीं बेचते और चाय बेच रहे होते तो आप वहां तक पहुंच सकते थे। बता दें, शख्स 15 साल की उम्र से पानी पुरी बेचने का काम कर रहा है। जब उन्होंने यह काम शुरू किया था तो उस वक्त 25 पैसे में पानी पुरी खिलाते थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."