कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
जालौन। ऊरई कोतवाली से महज़ 100 मीटर की दूरी मच्छर चौराहे पर 24 घंटे स्थित पुलिस रहने के बाबजूद लैदर के बैग की दुकान में दिनांक 25/01/2023 में रात्रि के समय चोरों ने खिड़की तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुराकर ले गए।
पीड़ित व्यापारी कमलेश पुत्र बाबू राम के द्वारा लिखित तहरीर देकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज धारा 379 के तहत कार्रवाई कर ही रहीं थीं कि दिनांक 02/02/2023 को पुलिस चुनौती देते हुए चोरों ने पुनः व्यापारी कमलेश पुत्र बाबू राम की दुकान की छत की टीन उखाड़ कर घुस कर लाखों रुपए का सामान चुराकर ले गए और पुलिस प्रशासन हाथ मलते रह गया। सूत्रों की मानें तो योगी सरकार की पुलिस प्रशासन कहीं न कहीं जिम्मेदार हैं। आजकल जिला जालौन के उरई शहर में चोरों के आतंक से मुक्ति दिलाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। इसलिए चोरों के हौसले बुलंद हैं अभी चोरी की सैकड़ों बारदाते हो चुकी लेकिन पुलिस के द्वारा एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित होती नजर आई।
व्यापारी कमलेश के कथनानुसार बताया गया कि मेरी दुकान से ही परिवार का भरण पोषण एवं आय का श्रोत था लेकिन उरई कोतवाली से महज़ 100मीटर के दायरे में मच्छर चौराहे पर मेन रोड पर दुकान होने के पश्चात भी साथ ही 24 घंटे पुलिस प्रशासन की मोजुदगी होने पर भी मेरी दुकान की छत पर स्थित टीन उखाड़ कर सारा सामान चुराकर ले गए।
पास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फोटेज से पता लगाया जा सकता है लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई सहायता नहीं मिल रही।
इससे पता चलता है कि पुलिस की हीलाहवाली से चोरों के मनसूबे कामयाब है। अब देखना है कि पुलिस प्रशासन पीड़ित व्यापारी कमलेश को न्याय दिलाने में कामयाब होगी। यह देखने वाली बात है
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."