इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया । तहसील क्षेत्र भाटपार रानी में जयसवाल समाज के तत्वाधान में उपनगर भाटपार रानी मे अपने कुलदेवता भगवान राज राजेश्वर सहस्त्र बाहू अर्जुन जी महाराज की बड़े धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ जयंती मनाने के साथ पूरे नगर क्षेत्र में शोभायात्रा दुर्गा मंदिर से रतसिया मोड़ बापू रोड मालवीय रोड स्टेशन रोड व बीआरडी स्कूल होते हुए निर्मल मैरिज हॉल में विधि विधान पूर्वक पूजा और भंडारा के साथ सकुशल हुआ संपन्न।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9U40PmdXW44[/embedyt]
इस दौरान जयसवाल समाज भाटपार रानी के अध्यक्ष सुनील उर्फ पप्पू जायसवाल उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल महामंत्री गणेश जायसवाल कोषाध्यक्ष आदित्य उर्फ साधु जयसवाल जिला सचिव सभासद हनुमान जयसवाल भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी संजय जयसवाल राजेंद्र जयसवाल पुष्प लता जयसवाल धीरेंद्र गुप्ता संजय जयसवाल अनिल जायसवाल राज जयसवाल ग्राम प्रधान भिनगारी बाजार मणि प्रताप जायसवाल अमनदीप अमित विक्की मनोज सूरज संदीप संतोष राकेश रामकुमार राजन नीरज जयसवाल ताराचंद जयसवाल आदि नगर क्षेत्र की जयसवाल समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की कार्यक्रम को सफल बनाने वाला बहुमूल्य योगदान देने के लिए हाय हुए सम्मानित समस्त लोगों का जायसवाल समाज भाटपार रानी के समस्त पदाधिकारी गण व समस्त परिवार ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."