चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज, गोण्डा। बार एसोसिएशन कर्नलगंज द्वारा राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा निर्देशित आदेश के अनुपालन में केसीसी बंधक भूमि के बैनामे में दाखिल खारिज किए जाने के संबंध में आदेश पारित किए जाने के बावजूद तहसील कर्नलगंज के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा कोई भी आदेश ना किए जाने के विरुद्ध दिनांक 6 फरवरी 2023 व 7 फरवरी 2023 को बार एसोसिएशन कर्नलगंज द्वारा तहसील परिसर में विशाल धरना आयोजित किया जायेगा।
उपरोक्त के संदर्भ में अधिवक्ता संघ द्वारा अधिकारियों को भेजे गए पत्र व प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया गया है कि विगत कई दिवस से बार एसोसिएशन कर्नलगंज द्वारा माननीय राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद के निर्देश संख्या 63-64 (एलआर ) 83 – 114 जो 26 मार्च सन 1985 के अनुपालन में तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा केसीसी बंधक के बैनामे की पत्रावलियों में आदेश पारित ना करने के विरुद्ध आंदोलन किया जा रहा है।
आपको परिषद आदेश की प्रति उपलब्ध कराने के बावजूद अभी तक तहसील कर्नलगंज के नायब व तहसीलदार द्वारा आदेश पारित नहीं किया जा रहा है जिससे तहसील क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."