Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मानव अधिकार सहायता संघ की हुई साप्ताहिक बैठक

42 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। आज मानव अधिकार सहायता संघ का साप्ताहिक बैठक सलेमपुर सिचाई विभाग के डाकबंगले पर हुआ जिसकी अध्यक्षता गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रभारी व देवरिया जिले के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने किया। 

उन्होंने कहा कि अब जल्द ही जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ग्राम व नगर स्तर पर। मानव अधिकार प्रत्येक व्यक्ति को है और यह जन्म से प्राप्त होता है। समता और समानता अधिकार के बारे में भी बताये। कहा कि लिंग धर्म भेद भाव से उपर उठाकर कार्य करना चाहिए।

संचालन जिला महामन्त्री मोहन यादव ने किया और कहा कि हमे संगठन को और मजबूत बनाना है।

उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष विकलांग प्रकोष्ट्ठ डॉ पुरषोत्तम शर्मा ने अपने कविताओं के मध्यम से संगठन को बिस्तार करने को कहा व जिला उपाधयक्ष राजेस् विश्वकर्मा जिला प्रभारी सुनील कुमार जिला प्रमुख मीना देवी जिला अध्यक्ष यूआ प्रकोंट रतनेश खरवार जिला अध्यक्ष महिला प्रकोंट यूआ जयोति खरवार जिला मंत्री अमरेंद् कुशवाहा तहसील अध्यक्ष मदन मुरारी कुशवाहा जिला जाच मंत्री गजला प्रवीन लार ब्लॉक अध्यक्ष बीरबल यादव लार ब्लॉक अध्यक्ष तपेस्वरी देवी अनिता देवी चंदा देवी निरु कुमारी ज्योति फुलमती देवी शुशील कुमार लालपरि उषा देवी इंद्रवाती देवी इत्यादि पधाधिकारी उपास्थि रहे|

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़