दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
रामचरितमानस(Ramcharitmanas) को लेकर शुरू हुआ सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मुद्दे पर यूपी में हंगामा मचा हुआ है। एक तरफ बीजेपी (BJP) सपा (SP) पर हमलावर है तो वहीं दूसरी ओर कभी सपा के साथ खड़े रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhikesh Yadav) पर खूब निशाना साध रहे हैं। इस बीच ओपी राजभर के बेटे व SBSP के नेता अरुन राजभर ने ट्वीट कर सपा निशाना साधा तो लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किये।
अरुण राजभर ने किया ऐसा ट्ववीट
SBSP के नेता अरुन राजभर ने लिखा,”रामचरित मानस का चौपाई सपा को चारपाई पर ला देगा।” इससे पहले उन्होंने लिखा था कि सत्ता से बाहर होने पर अतिपिछड़े याद आते है, 2022 विधानसभा चुनाव में बंजारा,अर्कवंशी, नायक,प्रजापति, नाई, राजभर, जैसी तमाम अतिपिछड़ी जातियां याद नहीं आई,सत्ता मिलने पर अतिपिछड़ों का जमीन कब्ज़ा करते है, संगठन में अतिपिछड़ों को सिर्फ वोट दिलाने के लिए रखते है, बाकी इनका काम कुछ नही है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
@yadevManoj2 नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”आप ही लोग तो थे, चुनाव में अखिलेश के साथ खड़े हो गए थे? अब क्या हो गया सर? मौसम बिगड़ गया क्या?” @DanpalRajbhar नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- समाजवादी सरकार में अगर पिछड़ों की बात की जाए तो यादव छोड़ और राजपूत छोड़, किसी वर्ग का विकास नहीं किया सिर्फ पिछड़ों के नाम पर वोट लिया और पिछड़े समाज के लोगों को ठगा नहीं तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता। @dileep_karki नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”तुम कौन हो भैया दिन-रात सपा सपा सपा किया करते हो सपा की चिंता छोड़ो। मौजूदा सरकार से सवाल करो वरना ऐसे ही दिन-रात गाली खाते रहोगे।”
@Shubhamgau नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”तो क्या आपके लिए रामचरितमानस में शूद्र वाली बात सही लिखा है?” @gkybbk नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- आपकी ऐसी विचारधारा बहुत ऊंचाई तक ले जायेगी। अब बीजेपी से जुड़ जाओ जाकर, क्यों पर्दे के पीछे से काम कर रहे हो? @ShyamuY07416663 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि आप अपनी चिंता किजिए, आपकी पार्टी का पतन हो रहा है, कोई नहीं बचा सकता है। @vkyBHU नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- तुम अपनी चाटुकारिता जारी रखों। भाजपा जरूर कोई पद दे देगी।
जानकारी के लिए बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयानों का कोई फर्क नहीं दिखाई देगा। जब सपा सत्ता में थी तो उसने न कभी पिछड़ों की फिक्र नहीं की और न ही जातिगत जनगणना की मांग की। सपा ने ही प्रमोशन में आरक्षण खत्म किया। वो अब सत्ता में लौटने के लिए बड़े दावे कर रहे हैं लेकिन इससे उन्हें मदद नहीं मिलेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."