Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

विधान परिषद चुनाव में ‘सपा हो गई साफ’, 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कानपुर सीट पर निर्दलीय को मिली जीत

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव के नतीजे आ गए। 4 सीटों पर बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज की है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है। जिन सीटों के नतीजे आए हैं उनमें से तीन स्नातक और दो सीटें शिक्षकों की हैं। इन सीटों पर कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। विधान परिषद चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुल सका है। बरेली सीट पर बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है।

बरेली सीट पर बीजेपी की जीत

बरेली और मुरादाबाद शिक्षक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। इस सीट से बीजेपी के जयपाल सिंह चुनाव मैदान में थे। गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वहीं कानपुर स्नातक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

किस सीट से किसे मिली जीत

गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर बीजेपी के देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं बरेली-मुरादाबाद सीट पर बीजेपी की लगातार 8वीं जीत है। बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह ने इस सीट पर अपनी हैट्रिक लगाई है। कानपुर-उन्नाव सीट पर बीजेपी से अरुण पाठक ने जीत दर्ज की है। वहीं इसी सीट पर शिक्षक कोटे से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है। झांसी-इलाहाबाद सीट पर बीजेपी के बाबूलाल तिवारी ने जीत दर्ज की है।

सीएम योगी ने दी जीत की बधाई

विधान परिषद चुनाव के नतीजों में बीजेपी की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत पीएम मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़