Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

…और महिला डाक्टर ने अस्पताल कर्मी को एक के बाद एक जड़ दिए थप्पड़, पढ़िए क्या है मामला, वीडियो ? देखिए

14 पाठकों ने अब तक पढा

आरती शर्मा की रिपोर्ट 

नोएडा के सेक्टर 30 स्थित बाल चिकित्सालय में तैनात महिला डॉक्टर के जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर 20 के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बाल चिकित्सालय सेक्टर 30 में तैनात महिला डॉक्टर नेहा त्यागी 28 जनवरी को किसी मरीज का सीटी स्कैन कराने के लिए जिला अस्पताल गई थीं। सिटी स्कैन कराने के दौरान टेक्नीशियन विमल के साथ उनकी कहासुनी हो गई। महिला डॉक्टर ने टेक्नीशियन से कथित तौर पर हाथापाई की और उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। 

 

उन्होंने बताया कि पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि पुलिस महिला डॉक्टर की तलाश कर रही है। वहीं, इस बाबत डॉक्टर त्यागी ने कहा कि आपातकालीन विभाग में एक मरीज के लिए सिटी स्कैन मशीन तैयार रखने की बात कही गई थी, लेकिन टेक्नीशियन ने मशीन तैयार नहीं रखा और जब उससे इस बारे में पूछा गया तो कर्मी ने उनसे अभद्रता की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को खूब प्रसारित हुआ था। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़