दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बच्ची से छेड़खानी के आरोप पर ग्रामीणों ने दो किशोरों को तालिबानी सजा दे दी। सजा के तौर पर नाबालिगों की लात घूंसे और डंडे से पिटाई के बाद पेड़ से बांध दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ऐक्शन में आई और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत करने के बजाय खुद करने लगे न्याय
नगर कोतवाली क्षेत्र के खासपरिया गांव में बच्ची से छेड़खानी के आरोप में दो किशोरों की अमानवीय तरीके से पिटाई करने का मामला समाने आया है। सोमवार की रात सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दो किशोरों को कुछ लोग लात घुसों और डंडे से पिटाई करते दिख रहे हैं। वहीं पिटाई के बाद उन्हें बाग में आम के पेड़ से बांध दिया गया। घटना का वीडियो बना रहे कुछ लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो तेजी से वायरल हो गया। मामले में अन्य ग्रामीणों ने बीच बचाव के बाद दोनों किशोरों को छुड़ाया।
पूरा मामला?
नूरपुर निवासी मजबुल्ला ने रविवार को पुलिस ने शिकायत दी थी कि मेरे लडके और उसका रिश्तेदार बकरी का चारा लेने खसपरिया गांव में नहर किनारे बाग में गए थे। यहां के निवासी त्रिलोकी और इनके लड़के सोनू, सूरज ने इन्हे पकड़ लिया और बिना किसी बात के पेड़ से बांध दिया और मार पिटाई की। मजबूल्ला के कहा बच्ची से छेड़खानी का आरोप गलत है। मजबूल्ला के मुताबिक जानकारी के बाद मौके पर पहुंच कर अन्य ग्रामीणों के समझाने बुझाने पर लड़कों को छोड़ा गया।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाही
किशोरों की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली में आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ सोमवार देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष ने 8 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगा कर शिकायत दर्ज कराई है। नगर कोतवाली इंस्पेक्टर संजय मौर्य का कहना है आरोपों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाही की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."