Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

सरगरा समाज छात्रावास संघर्ष समिति का संघर्ष रंग लाया

35 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर ।  सरगरा समाज छात्रावास के लिए जमीन दिलाने का सरगरा समाज छात्रावास संघर्ष समिति का संघर्ष रंग लाया है। इसको लेकर सरगरा समाज का प्रतिनिधिमंडल जेडीए सचिव से सोमवार को मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। वार्ता के दौरान जेडीए की कार्यकारी समिति में बड़ली संस्थाओं व समाजो के लिए भूमि चिन्हीकरण के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की गई। जिसमें 100 बीघा जमीन पर बांटी जाएगी।

दरअसल जेडीए द्वारा सरकार और सरगरा समाज को छात्रावास जमीन दिलाने के संबंध में विगत 4 वर्षों से गुमराह करने के विरोध में जेडीए परिसर गेट के बाहर सरगरा समाज छात्रावास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विष्णु सरगरा के नेतृत्व में 15 दिसंबर 2022 गुरुवार को अनशन व धरना प्रदर्शन किया गया था।

जेडीए के आयुक्त नवनीत कुमार के आश्वासन एवं जेडीए सचिव के बीच मध्यस्थता बड़ली परियोजना में छात्रावास निर्माण की सहमति पर हुई। जिसके फलस्वरूप 28 जनवरी 2023 को जेडीए की कार्यसमिति में बड़ली में जमीन बांटने की सूचना प्रेषित करने पर उनसे मुलाकात कर आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर शांति सरगरा, लक्ष्मण सिंह चौहान, भाखरराम, नरसिंह चौहान, चतराराम मॉल, सुरेंद्र सरगरा एवं मदनलाल राठौड मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़