Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चार भाइयों की शामिल जमीन जायदाद को मां से धोखा देकर एक ही भाई ने हथिया लिया, बाकी का क्या हाल है? वीडियो ? देखिए

43 पाठकों ने अब तक पढा

मलिक यादव की रिपोर्ट 

जालौन। तहसील कोच क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली पीड़ित महिला गीता देवी अपने बच्चों के साथ सिर्फ एक कमरे में रहने को मजबूर हैं।

हम आपको बताते चलें कि पीड़ित गीता देवी पत्नी अशोक अहिरवार गोखले नगर कोच थाना कोतवाली व तहसील कोच की रहनेवाली हैं।

पीड़ित महिला गीता देवी ने लखनऊ से पहुंची पत्रकारों की टीम को अपने परिवार की सच्चाई को रो रोकर कैमरे के सामने बयान 28 बीघे जमीन एवं मकान हड़पने की बात करते हुए बताया कि हमारे ससुर परमानंद पत्नी श्यामवती के बड़े बेटे का नाम चन्द्रभान एवं दूसरे बेटा अशोक तथा तीसरा बेटा संतोष । श्यामवती के नाम तीन गांव में अलग अलग ग्राम पंचायतों में लगभग 28 बीघे जमीन होने से संतोष की नियत सम्पत्ति हड़पने की कोशिश में लगा हुआ था। लेकिन संतोष के मनसूबे कामयाब नही हुऐ। एक दिन संतोष ने अपने सहयोगी रहे स्व: रामसेवक उर्फ रामे पुत्र सुंदर व अविषेक महानत नगर के द्वारा संतोष ने अपने बड़े भाई चन्द्रभान व अशोक को झूठ बोलकर कहा कि हम तीनों भाई सारी जमीन को चार हिस्सों बराबर बांट लेंगे। सभी लोग सहमति होने के पश्चात एक दिन संतोष अपनी मां श्यामवती को प्रधानमंत्री आवास योजना का हवाला देकर तहसील कोच लेकर गया और बकील के माध्यम से भूमि गाटा संख्या 2608 खसरा संख्या 0.4210 महंत नगर कोच व ग्राम पंचायत खैरी गाटा संख्या 121 खसरा संख्या 3.0740 व दोहर ग्राम पंचायत गाटा संख्या 91 खसरा संख्या 0.9710 व ग्राम पंचायत घमूरी गाटा संख्या 120 खसरा संख्या 0.4700 व ढाडी ग्राम पंचायत की भूमि गाटा संख्या 227 खसरा संख्या 0.9750 आदि भूमि 1/2 संतोष ने अपने बेटे को सम्पूर्ण भूमि बसीयत सिद्धार्थ गोतम के नाम अवैध रूप से राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत व सांठगांठ करके दिनांक 16/03/2018 में दर्ज कराई गई। श्यामवती अपने हस्ताक्षर करने के बाबजूद भी हस्ताक्षर बसीयत में नहीं कराए गये अंगूठा लगवा कर बसीयत की गई जिससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि सुनियोजित तरीके तथा मनगढ़ंत भूमिका के आधार पर स्थित भूमि पर कब्जा किया गया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gp-3wmoH-3w[/embedyt]

पीड़ित महिला गीता के द्वारा लिखित तहरीर दिनांक 22/9/2022 को पुलिस अधीक्षक जालौन व कोतवाली कोच को देते हुए इंसाफ़ की गुहार लगा रहीं हैं। साथ ही पीड़ित महिला गीता की पुत्री दीपा के खिलाफ दबंगों द्वारा फर्जी मुकदमे में पुलिस प्रशासन के द्वारा दिखाए गए ।

गरीब पीड़ित परिवारों को दबंग संतोष तथा सुंदर पुत्र अभिषेक महान नगर के द्वारा गीता देवी की भूमि जोत-बो रहा है। सैकड़ों बार जान से मारने की नीयत से हमला किया। आज पूरा पीड़ित महिला का परिवार दहशत में जी रहा है। जबकि महात नगर में अपराधियों का अड्डा हैं जिसे पुलिस प्रशासन भलिभाति परिचित हैं।

पीड़ित गीता देवी की देवरानी पूनम देवी ने अपनी पुत्री निधि आयु लगभग 12 वर्ष को छेड़खानी का झूठा प्रार्थना पत्र देकर गीता देवी के पति अशोक कुमार व पुत्र अनूप कुमार के खिलाफ दिया जबकि अनूप कुमार की निधि चचेरी बहन रिस्ते लगती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़