इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वाधान में जिला युवा संसद उत्सव 2023 का आयोजन शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय देवरिया पर वर्चुअल माध्यम से किया गया।
जिसमें जनपद देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज एवं मऊ में दस दस प्रतिभागी का स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात सफल हुए जनपद देवरिया एवं कुशीनगर से वर्चुअल माध्यम से 10-10 युवा व युवतियों ने प्रतिभाग किया।
महाराजगंज जनपद से 10 युवा व युवतियों का चयन हुआ था जहां दो युवती व एक युवक अनुपस्थित रहे। वही 07 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वहीं जनपद मऊ से 10 प्रतिभागियों यो का चयन हुआ था जहा पर एक युवती और एक युवक अनुपस्थित रहे। जहां आठ लोगो ने प्रतिभाग किया।
जिला युवा संसद उत्सव 2023 का विषय बिंदु स्वास्थ्य, लोककल्याण और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा कौशल विकास- युवाओं को सशक्त बनाने की महत्त्वपूर्ण कड़ी में से एक व युवाओं के परिपेक्ष्य में सोशल मीडिया रहा।
निर्णायक मण्डल में जनपद देवरिया से ज्योति पाठक व समाजसेवक अजीत तिवारी, कुशीनगर से जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद, महराजगंज से पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मारक पी0 जी0 कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दिवाकर सिंह, मऊ से डी0 सी0 एस0 के0 पी0 जी0 कॉलेज के सेवा निवृत प्रोफेसर राम निवास राय सहित जनपद देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज व मऊ के जिला युवा अधिकारियो की वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति रही।
जिला युवा संसद उत्सव 2023 में जनपद देवरिया से 07 प्रतिभागियों ने युवाओं के परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया, 02 प्रतिभागी ने कौशल विकास, 01 प्रतिभागी ने स्वास्थ्य लोक कल्याण और खेल अपने विचार प्रकट किए।
जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा प्राप्त निर्णय में जिला युवा संसद उत्सव 2023 में जनपद देवरिया से अनूप कुमार गुप्ता प्रथम स्थान व उत्कर्ष मिश्रा द्वितीय स्थान प्राप्त किए।
जनपद कुशीनगर से अनन्या मिश्रा प्रथम स्थान, सौम्या जायसवाल द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जनपद महाराजगंज से गौरव ओझा प्रथम स्थान व संजीव त्रिपाठी द्वितीय स्थान प्राप्त किए।
वही जनपद मऊ से आकर्षिका पाण्डेय प्रथम स्थान, आयुष्मान वर्मा द्वितीय स्थान विजेता रहे।
उक्त सभी प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया गया।
जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि जिला युवा संसद उत्सव के प्रथम व द्वितीय स्थान के दो विजेता राज्य स्तरीय युवा संसद में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करेंगे। राज्य स्तरीय के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेता राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव में उपस्थित हो कर अपनी बात रखेंगे।
राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने कहा कि युवाओं को इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए तथा युवाओं को अपनी ऊर्जा के माध्यम से सकारात्मक सोच के साथ समाज के उत्थान में अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।
उक्त अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं लेखा सहायक नमिता कुशवाहा, सुदर्शन प्रसाद कुशवाहा, सिंगासन यादव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय, शुभम त्रिपाठी, मोनी विश्वकर्मा की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."