सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। यहां के बापू इंटरमीडिएट कालेज में 52 यूपी बटालियन एनसीसी देवरिया के पंजीकृत केडेटों ने अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने, स्वतंत्र-निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण- निर्भीक तथा गरिमामय निर्वाचन को अक्षुण्य रखने सहित शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के दृष्टिकोण से निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान तथा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप सिंह के निर्देशन में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी के आयोजन के तहत शपथ-ग्रहण किया और आम लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने तथा मताधिकार के प्रति बिना किसी प्रलोभन एवं जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदाताओं के मतदान कर्तब्य का बोध कराने हेतु प्रतिज्ञान लिया।
प्रधानाचार्य कैप्टन संतोष चौरसिया ने आयोजित समारोह में सीनियर तथा जूनियर वर्ग के बालक-बालिका केडेटों सहित उपस्थित छात्र-छात्राओं को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित शपथ-पत्र को पढ़कर राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक मतदाता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए युवाओं और एनसीसी कैडेडो के दायित्वबोध से रूबरू कराया।
इस अवसर पर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी ने सभी केडेटों सहित छात्र-छात्राओं को इस अभियान के प्रति अपने दायित्व को प्रत्येक नागरिक के बीच प्रसारित करने का आह्वान किया।तथा एनसीसी के सामाजिक दायित्व के कार्यक्रमों में सभी की सहभागिता पर बल दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीरेंद्र कुमार,हिमांशू सिन्हा,राम ध्यान प्रसाद, बालदेव यादव,राकेश राय,रवि प्रताप सिंह , ईश्वर शरण , अनिल सिंह,विकाश द्विवेदी,नागेंद्र दुबे,दिवाकर मिश्र,रोशन कुशवाहा,सुधीर कुमार, दिग्विजय प्रजापति, स्वेता गुप्ता, ममता कुमारी, नीलम चौधरी, हिना कौसर आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं के अलावा एनसीसी कैडेट जुली सिंह,गोविंद उपाध्याय,राज कुमार,अभिषेक यादव आदि एनसीसी केडेटों ने प्रमुख भूमिका निभायी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."