Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वधान में तीन दिवसीय श्रमदान (वर्ककैंप) का आयोजन

54 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वधान में तीन दिवसीय श्रमदान (वर्ककैंप) का आयोजन बुधवार को बैतालपुर क्षेत्र के ग्राम बरनई में युवा मण्डल अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी, मतदाता जागरूकता रैली, मतदान शपथ व श्रमदान का आयोजन मुख्य रूप से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान हरेंद्र यादव की उपस्थिति रही।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए विवेकानंद यादव ने कहा कि युवा समाज देश की दिशा और दशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

ग्राम प्रधान हरेंद्र यादव ने कहा कि स्वच्छता ही बीमारियों के प्रसार को रोकने का सबसे सशक्त है यदि हम आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करें तो पूरा गांव स्वच्छ व सुंदर हो जायेगा। साथ ही हम सभी ग्राम पंचायतवासी नेहरू ने केन्द्र की इस महत्वपूर्ण पहल में साथ देगे।

पंचायत सहायक नीरज राव ने मतदान में मतदाता के महत्त्व के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि निर्भीक हो करके बिना लालच के अपने मत प्रयोग करें।

पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वकील गोंड ने उपस्थित युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई।

उक्त अवसर पर डॉ0 विनोद कुमार गुप्ता, पंचायत सहायक नीरज राव, दुर्गा सिंह अजीत यादव, अभिनाश गोंड, दीपक व सूरज समेत अनेक युवाओं की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़