Explore

Search
Close this search box.

Search

10 April 2025 5:30 pm

अपह्रत चार बालिकाओं को पुलिस ने किया बरामद

69 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत उमरी बेगमगंज में चार बालिकाओ के अपहरण को लेकर मुकदमा लिखाया गया था। जिसमें अपहरण हुई बालिकाओ को पुलिस ने बरामद कर लिया।बताते चलें कि उमरी बेगमगंज क्षेत्र के एक गाँव की चार बालिकाएं अचानक लापता हो गई। उनके परिजनों ने बालिकाओं की अपहरण करने का तहरीर दिया था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा लिख कर जांच शुरू कर दिया। जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम की बताई गईं। बीते सोमवार चारो बालिकाए अचानक लापता हो गई। देर शाम तक घर वापस नही आयी आस पास खेत खलिहान में तलाश किया किन्तु कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्वाट व सर्विलास की टीमें लगाई गई थी।

प्रथम दृष्टया यह जानकारी मिली कि ये बालिकाए किसी के बहकावें में आकर काम करने के लिए मुम्बई जाना चाह रही है तथा यह भी पता चला की अयोध्या की तरफ जा रही है। सी0सी0टी0वी0 फुटेज के आधार पर मात्र 24 घंटे के अन्दर थानाध्यक्ष संजीव वर्मा ने अपनी टीम के साथ चारों अपह्रताओं को अयोध्या टेढ़ी बाजार वर्मा कालोनी से बरामद किया गया। इन बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."