राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने राजकीय इंटर कालेज देवरिया में आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों द्वारा अवगत करायी गयी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सभी संबंधित विभागों को समस्याओं के निस्तारण कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा, जिससे उद्यमियों को किसी प्रकार की समस्या आडे न आये। उद्यमियों से संबंधित जो भी ऋण संबंधी मामले बैंको में लम्बित है, उनका शीघ्रता के साथ निस्तारण कराये, जिससे पात्र को नियमानुसार ऋण स्वीकृत हो सके और वे अपने कार्य को प्रारम्भ/बढा सके। उन्होंने सभी संबंधितो से कहा कि उद्यमियों के हितार्थ जो भी योजनाये शासन द्वारा संचालित है, उसके संबंध में अधिकारी लोगो को जानकारी उपलब्ध करायें, जिससे पात्रता की श्रेणी में आने वाले उद्यमी उनका लाभ उठा सकें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, एसडीएम सौरभ सिंह, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उद्यमी संजीव अरोड़ा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शक्ति कुमार गुप्ता सहित संबंधित विभागो के अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."