विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड राजद कार्यालय में मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने अतिथियों का स्वागत व सम्मानित किया। संचालन पूर्व प्रमुख लालबाबू यादव ने की। लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि गोह विधानसभा के विधायक भीम कुमार सिंह ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन समाज और देश की जनता की सेवा में अर्पित कर दिया। यही वजह है कि वे जननायक के रुप में लोकप्रिय हुए। गायक प्रवीण शर्मा, मनोज मंजुल और सिद्धि पाठक ने कर्पूरी ठाकुर पर आधारित और शराबबंदी, भ्रूण हत्या पर आधारित गीत गाकर समारोह में चार चांद लगा दिया। समारोह में राजद प्रखंड सचिव विकास कुमार को प्रमाण पत्र दिया गया।
डा. अरविंद कुमार उर्फ साधू, पैक्स अध्यक्ष सचिन कुमार, जगजीत कांत, मुन्ना यादव, प्रो. सुरेंद्र यादव, मिथिलेश यादव, भोला कुरैशी, संजय चौधरी, सुदामा यादव, प्रवक्ता मनीष यादव, डा. संजय गुप्ता, नरेश यादव, राणा यादव, कलाम खान, राजू ठाकुर, निशांत कुमार,बंटी यादव सहित राजद के दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."