Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

तीन दिवसीय श्रमदान शिविर (वर्ककैंप) के प्रथम दिवस गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ

29 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

बैतालपुर : नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा स्वच्छता जागरूकता विषयक आधारित तीन दिवसीय श्रमदान शिविर (वर्ककैंप) के प्रथम दिवस गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को बैतालपुर क्षेत्र के शहीद भगत सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बरनई में युवा मण्डल अध्यक्ष विकास कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान हरेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि शहीद भगत सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद मल्ल की उपस्थिति रही।

युवा मण्डल सदस्य सूरज यादव, दीपक यादव व दीपक राजभर के द्वारा बैच लगाकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान हरेंद्र यादव ने कहा कि स्वच्छता ही बीमारियों के प्रसार को रोकने का सबसे सशक्त है यदि हम आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करें तो पूरा गांव स्वच्छ व सुंदर हो जायेगा। साथ ही हम सभी ग्राम पंचायतवासी नेहरू ने केन्द्र की इस महत्वपूर्ण पहल में साथ देगे।

प्रधानाचार्य अरविंद मल्ल ने कहा कि श्रम का अर्थ होता है मेहनत और दान का अर्थ होता है नि स्वार्थ भाव से किसी कार्य को करना। उन्होंने कहा कि किसी सार्वजनिक मार्ग में उत्पन्न हुई बाधा को दूर करना व पानी की निकासी व्यवस्था करना या सार्वजनिक स्थलों का रख रखाव अथवा सफाई आदि में सहयोग करना सभी श्रमदान संपन्न किया जा सकता है।

पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास यादव ने कहा कि विद्यार्थी उस पौधे की तरह है जिनका विकास होना है एक पौधे को मजबूत तना बनाने के लिए ठंडी, गर्मी, धूप की जरूरत होती है ऐसे ही विधार्थी को श्रम दान कर अपने वदन को मजबूत करने की आवश्यकता होती है।

कार्यक्रम के दरम्यान भाजपा सेक्टर संयोजक सुभाष गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संतोष मल्ल ने श्रमदान के बारे में अपने विचार को प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय व कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत यादव ने किया।

उक्त अवसर पर युवा मण्डल सदस्य सोमनाथ राजभर, नकुल राजभर, अंकुर मौर्या, नितेश गोंड समेत अनेक युवाओं की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़