दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बलरामपुरः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर दो पुलिसकर्मियों (policeman) ने राप्ती नदी (Rapti River) में कूदी एक महिला को बचाने के लिए छलांग लगा दी। इन बहादुर अफसरों ने जब देखा कि महिला नदी में कूद गई है और उसे बचाने के लिए आसपास कोई नहीं है तो इन्होंने पहले अपने कपड़े उतारे और फिर नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने जब उन्हें ऐसा करते हुए देखा तो लोग सोच में पड़ गए। पहले तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन फिर उन्हें पूरा मामला पता चल गया। इसके बाद पुलिस के इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह पूरा मामला जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर रविवार की रात बुर्का पहने एक महिला आई और उसने आनन फानन में बुर्का और चप्पल उतारा और पुल से नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने महिला को छलांग लगाते देख तुरंत ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी दरवेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस दौरान पुलिस को राप्ती नदी के पुल से महिला का बुर्का और चप्पल मिली, लेकिन महिला की नदी में तलाश करने के बाद भी अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं हुई है।
कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं मिली महिला
सीओ सिटी दरवेश कुमार और बलरामपुर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने बिना देरी किए नाव का सहारा लिया और नदी में महिला की तलाश के लिए पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने इस कड़कड़ाती ठंड में बिना अपनी जान की परवाह किए नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने महिला की तलाश के लिए नदी में कई गोते लगाए, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं लग सका। जिसके बाद रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।
महिला की तलाश में लगाए गोताखोर
आज सुबह से ही महिला की तलाश में गोताखोरों को भी लगाया गया है। मगर अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है ।
एसएचओ नगर विमलेश सिंह और सीओ दरवेश सिंह के महिला की जान बचाने के लिए उठाए इस कदम की सभी लोग सराहना कर रहे है और इन अफसरों की बहादुरी की तारीफ कर रहे है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."