चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा: गोंडा में के नंदिनी नगर स्टेडियम में नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप शुरू हो गई है। इसमें सुबह से ही कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह मौजूद थे। उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। हालांकि, वह यौन शोषण के आरोपों से उपजे विवादों पर बोलने से बचते रहे। बृजभूषण सिंह की ओर से कहा जा रहा है कि वह बतौर अध्यक्ष नहीं बल्कि अतिथि के नाते कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 300 पहलवानों को हिस्सा लेना था। लेकिन शुक्रवार शाम को यहां कुछ पहलवानों ने बायकॉट कर दिया था।
इस दौरान कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर भी आए थे। महिला पहलवानों के आरोपों पर उन्होंने स्पष्ट किया है कि अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने फिलहाल अपने को पद से अलग कर लिया है। उन्होंने कल की मीटिंग से अपने को दूर कर लिया है। वह मीटिंग में बतौर अध्यक्ष नहीं जाएंगे बल्कि मीटिंग में जानकारी देने आएंगे।
इस मुद्दे पर विनोद तोमर ने यह भी संभावना जताई कि हो सकता है कि बृजभूषण शरण सिंह मीटिंग में ही न जाएं। उन्होंने कहा, मैं उनसे बात करूंगा, हो सकता है वह मीटिंग में न जाएं।’ लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि न तो अभी अध्यक्ष को निलंबित किया गया है और न ही उन्होंने इस्तीफा दिया है बस उन्होंने खुद को दूर कर लिया है।
यौन उत्पीड़न और संघ के कामकाज पर उठ रहे सवालों पर विनोद तोमर ने कहा, आज हम हर साल 23 से 24 कंपटीशन करवा रहे हैं। हम कुश्ती को देश के लिए प्रमोट कर रहे हैं। मैं पूरे आरोपों को नकारता हूं। हालांकि, विरोध कर रहे खिलाड़ियों की मंशा क्या है मुझे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन यह बहुत ही शॉकिंग था कि हमारे पहलवान धरना दे रहे हैं। अध्यक्ष जी के कहने पर मैं धरना स्थल पर गया था लेकिन उन्होंने कोई वजह नहीं बताई। हमारे यहां महिला खिलाड़ियों के लिए अलग से कमेटी है। विनोद तोमर नंदिनी स्टेडियम में हो रही नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में आए थे जहां उन्होंने पत्रकारों से अपनी बात कही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."