दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोंडा: कुश्ती की दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। दिग्गज पहलवानों की फौज रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। यौन उत्पीड़न से लेकर स्पॉन्सरशिप हजम करने सहित तमाम गंभीर आरोप हैं। दूसरी ओर, बृजभूषण अपनी बात पर अड़े हुए कि इस्तीफा नहीं देंगे। पहलवानों और बृजभूषण शरण सिंह के बीच अब आरपार की लड़ाई है। इसमें खाप पंचायतों से लेकर सम्मानित फोगाट फैमिली भी पहलवानों के पक्ष में उतर आए हैं।
बीजेपी से सांसद के खिलाफ यह पहली बार आंदोलन हो रहा है, लेकिन उनका विवादों से नाता कोई नया नहीं है। दबंग छवि के नेता माने जाने वाले बृजभूषण शरण सिंह मंच पर पहलवान को थप्पड़ भी जड़ चुके हैं तो टीवी पर सरेआम हत्या की बात भी कबूल कर चुके हैं। यही नहीं, कई बार तो वह अनगाइडेड मिसाइल की तरह बीजेपी के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं।
स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिंह 20 लड़कियों का यौन शोषण कर चुके हैं। उनके इस काम में संघ के अधिकारी भी शामिल थे। एक दशक से वह कुश्ती संघ के सरताज बने हुए हैं, लेकिन इससे पहले ऐसे आरोप कभी नहीं लगे। उन्होंने मंच पर पहलवान को थप्पड़ भी मारा तो बच गए। हत्या, बाबरी मस्जिद विध्वंस और दाऊद मामले में भी उन्हें क्लीन चिट मिली है।
भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने यौन शोषण के आरोप लगने के बाद बुलाई गई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया। बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली में खिलाड़ियों की खेल मंत्रालय से हो रही मीटिंग के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द किया। बृजभूषण ने पहले ये कहा था कि 3 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमाम बातों का खुलासा करेंगे। शुक्रवार को मीडिया से अपनी शुरुआती बातचीत में भी उन्होंने यह कहा था कि अगर मैंने मुंह खोला तो सूनामी आ जाएगी। तमाम बयानों के बाद बृजभूषण ने शाम के वक्त पीसी रद्द कर दी। उनके बेटे ने जानकारी देते हुए कहा कि बृजभूषण 22 जनवरी को कुश्ती संघ की AGM के बाद अपना बयान जारी करेंगे।
सिंह के बेटे और सदर सीट से विधायक प्रतीक भूषण ने शुक्रवार को कहा कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष 22 जनवरी को महासंघ के पदाधिकारियों से सलाह मशविरा करने के बाद अपना बयान जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब भेज दिया गया है। इससे पहले दिन में नई दिल्ली में पहलवानों के जारी विरोध के बीच डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगट पर हमला बोला और कहा कि उनके साथ साजिश की गई है, जिसका खुलासा वह मीडिया के सामने करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं विदेश नहीं भागा हूं, मैं यहीं हूं।” उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी सरकार से कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे साथ साजिश की गई है और मैं शाम को इसका खुलासा करूंगा।” डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कहा कि चैंपियनशिप में 300 पहलवान भाग लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 23 जनवरी तक कहीं नहीं जा रहा हूं, मैं स्टेडियम में ही रहूंगा।”
पिछले तीन दिनों में कई बार बृजभूषण शरण सिंह टीवी पर आए, लेकिन हमेशा यही कहते रहे कि वह साफ पाक हैं। इस बारे में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से पहलवानों की मीटिंग भी हुई, लेकिन अभी तक मामले का हल नहीं निकला है। दूसरी ओर, जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ खाप पंचायत भी मोर्चा संभाल सकती हैं। गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने तो यहां तक कहा कि खेल संघों में राजनेताओं का क्या काम, लेकिन यहां एक बात जो हर कोई दबी जुबां में कहा रहा है वह यह कि सिंह के संघ में आने से पहले कुश्ती के बुरे हालात थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."