राकेश तिवारी की रिपोर्ट
गोरखपुर । एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गोरखपुर जिले के राजघाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि कानपुर के रहने वाले सरगना की मदद से गिरोह के सदस्य एक वर्ष से एटीएम से रुपये निकालने के बाद ट्रांजेक्शन एरर बताकर बैंक से रुपये वसूल रहे थे। सरगना समेत दो आरोपितों की तलाश चल रही है।
बदमाशों ने कानपुर से की थी जालसाजी की शुरुआत
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि राजघाट थाना पुलिस ने गुरुवार को श्रीराम घाट के पास गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। इसमें एक की पहचान कानपुर के देवसर, सड़सी के विजय यादव और दूसरे की पिपराइच क्षेत्र के जंक्शन इन्क्लेव निकट गुलरिहा के फैज खान के रूप में हुई। कानपुर के रहने वाले गिरोह के सरगना उदय की तलाश चल रही है। गिरोह के सदस्यों ने जालसाजी की शुरुआत एक वर्ष पहले कानपुर से की थी। एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने के बाद बैंक से क्लेम लिया था।
गोरखपुर में पांच लाख से अधिक रुपये जालसाजी कर चुका है गिरोह
गोरखपुर में अलग-अलग क्षेत्र के एटीएम से यह गिरोह पांच लाख से ज्यादा रुपये की जालसाजी कर चुका है। आरोपितों के कब्जे से 71 हजार, 10 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन, एक कार और एक बाइक बरामद हुई। फैज खान कंप्यूटर सांइस से बीटेक कर रहा है। विजय यादव व्यापार करता है। एसपी सिटी ने बताया कि सरगना की तलाश चल रही है। आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त कराई जाएगी। फैज व विजय के बैंक खाते की डिटेल जुटाई जा रही है।
रुपये देकर खुलवाते थे खाता
पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि अपने परिचितों को रुपये देकर बैंक में खाता खुलवाने के बाए एटीएम कार्ड ले लेते थे। रुपये निकालने के दौरान रुपये निकलते ही उसे खींचकर कैश ट्राली को धकेलकर ट्रांजेक्शन एरर करा फिर बैंक में क्लेम करते थे कि खाते से रुपये कट गए, लेकिन निकले नहीं। जालसाजी से अनजान बैंक के अधिकारी बतौर रिफंड खाते में फिर से रुपये भेज देते थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."