Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

जी. एम.एकेडमी में वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह का हुआ भव्य आयोजन

36 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। जनपद के सलेमपुर नगर के ख्यातिप्राप्त विद्यालय जी. एम.एकेडमी मे वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह का भव्य आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. संभावना मिश्रा, उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी तथा अंग्रेजी के पीजीटी डॉ. सत्येंद्र मिश्रा
के द्वारा फीता काटकर हुआ।

इस क्रीड़ा सप्ताह की शुरुआत वालीवाल से हुआ जो कक्षा 5वी अ और 5वी ब के बीच खेला गया। इस वालीबाल मैच का विजेता 5वी अ रहा। दूसरा मैच 6अ और 6ब के बीच खेला गया, जिसका विजेता 6ब रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में 5अ और ब के बीच खेला गया, जिसका विजेता 5ब रहा। कबड्डी की एक दूसरी प्रतियोगिता  6अ और 6ब के बीच खेला गया था जिसकी विजेता 6अ की टीम रही । 5अ और 5ब के लड़कियों के बीच खेले गए कबड्डी प्रतियोगिता में 5ब की टीम विजेता रही।

बैडमिंटन सिंगल आदित्य कक्षा 6ब शिवांश 5ब के बीच खेला गया जिसमें आदित्य विजेता रहा। पुनः बैडमिंटन डबल आभा और शिया 5अ तथा जिज्ञासा और अर्पणा 6अ के बीच हुआ जिसमे 5अ विजयी रहा। टेबल टेनिस टूर्नामेंट सिंगल जय सिंह 5अ और युवराज सिंह 5ब के बीच खेला गया, जिसमें 5अ विजयी रहा। टेबल टेनिस सिंगल की दूसरी प्रतियोगिता आदित्य यादव 6ब और यथार्थ चौधरी 6अ के बीच हुआ जिसमे यथार्थ विजयी रहे। खो खो प्रतियोगिता कक्षा 6और 5 के बीच हुआ जिसमे 5 विजयी रहा।

इसी क्रम में 19 जनवरी को हुए 4अ और 4ब के बीच कबड्डी प्रतियोगिता में 4ब विजयी रहा। इसी प्रकार 3अ और 3 ब के बीच हुए कबड्डी प्रतियोगिता में 3अ विजयी रहा। 4अ और 4ब के बीच हुए बालिका कबड्डी में 4अ विजयी रहा। बच्चों ने पूरे प्रतियोगिता के दौरान खूब आनंद उठाया।विद्यालय के पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस दोनो दिनों के प्रतियोगिताओं में क्रीड़ा शिक्षक बिभुषिका द्विवेदी और राकेश मिश्रा निर्णायक की भूमिका में रहे साथ ही शारीरिक शिक्षा के ग्यारहवीं के छात्रों का योगदान बड़ा सराहनीय रहा।

 

इस मौके पर संबंधित कक्षा के सभी बच्चे बच्चियां, शिक्षा एवम् शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़